
नाहन: चौगान मैदान के समीप आज शनिवार 8:00 बजे 5 युवको के एक समूह ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा है। इस मारपीट की घटना में पीड़ित युवक के सिर पर मुंह पर चोट आई है।.. इस बारे पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। जानकारी के अनुसार रोहित उम्र 18 वर्ष निवासी अमरपुर मोहल्ला को कुछ युवकों ने पीटा है। यहां रोहित ने राज निवासी अमरपुर मोहल्ला व चार लड़कों की शिकायत पुलिस में की है। रोहित ने बताया कि युवकों ने उसे पंच व कड़े से पीटा है। रोहित ने बताया कि उसके पास पैसे भी थे जो मारपीट के दौरान गिर गए।.. पुलिस ने इस बाबत शिकायत दर्ज कर लिया और इस मामले में तपतीश कर रही है।
