नाहन: केंद्रीय मंत्री हुआ राजकोट से भाजपा लोकसभा सीट के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला के बयान को लेकर राजपूत समाज भड़का है नाहन के दिल्ली गेट में आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन के सदस्यों ने पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला फूंका और भाजपा से उक्त नेता के टिकट को रद्द करने की मांग की। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत को एक कायर कोम बताया गया है जिनका इतिहास अपनी महिलाओं को मुगलों व अंग्रेजों के आगे पेश करना रहा है। उन्हें बताया कि पुरुषोत्तम रुपाला की इस टिप्पणी स पूरे भारतवर्ष में राजपूत…
Author: Ajay Dhiman
… ईद उल फितर के अवसर पर रामकुंडी स्थित ईदगाह मैदान में नमाज अता की गई… धूमधाम से मनाई हो गया ईद उल फितर का त्यौहार.. नाहन: पूरे भारतवर्ष में ईद उल फितर का त्योहार पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन की ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज़ आता की। इस दौरान अमन चैन की दुआ मांगी गई। जिला मुख्यालय नाहन में एकता भाईचारे का संदेश देने वाला शहर है यहां पर हिंदू मुस्लिम, सिख, इसाई सभी प्यार से रहते हैं। ईदगाह मैदान में जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल राऊफ ने…
नाहन: शहर के दिल्ली गेट के समीप दोपहिया वाहन पार्किंग समस्या का सबब बनी हुई है। यहां दो पहिया वाहन चालकों को कुछ समय के लिए पार्किंग नहीं मिल पा रही है। वहीं यातायात पुलिस को बेतरतीब पार्क दो पहिया वाहनों के कारण यातायात को बहाल करने में परेशान होना पड़ता है जिसके चलते यहां चालान किए जाते हैं।.. बता दे की दिल्ली गेट से आगे की जगह से दो पहिया पार्किंग को हटा दिया गया है लेकिन अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी अगर पुलिस यहां पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होने…
नाहन: शहर के रामकुंडी में स्थित ईदगाह मैदान में कल वीरवार सुबह 9:00 बजे ईद उल फितर के अवसर पर नमाज अदा की जाएगी।.. अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद ने यह जानकारी देते बताएं कि कल सुबह 9:00 बजे ईदगाह मैदान में नमाज होगी। उन्होंने बताया कि ईदगाह मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
… 2020की अधिसूचना की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही.. .. अधिसूचना के अनुसार कोई भी पटवारी अपने होम सर्कल में नहीं दे सकता ड्यूटी.. नाहन: लोकसभा चुनाव को बेहतरीन बनाने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है लेकिन एक जगह एक जगह जिला प्रशासन द्वारा 18-8 2020 की अधिसूचना को दर किनारे राजस्व विभाग में अधिकारियों पटवारी कॉलोनी को की ड्यूटी उनके हम सर्कल में ही लगाई जा रही है। जबकि अधिसूचना के मुताबिक ऐसा नहीं हो सकता है। नाहन तहसील में नाहन तहसील के दोनों कानून गो अपनी ही तहसील में सेवाएं दे रहे हैं जो कि नियमों…
नाहन: पुरुवाला थाना नाहन की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति नीटू चौहान, निवासी गांव जामना, तहसील कमरऊ जिला के जामना बाजार में स्थित एक किराए की दुकान/ स्टोर में दबिश देकर उसके कब्जे से देशी शराब की 54 पेटिया (648 बोतलें ) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर नीटू चौहान उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक काले रंग का बैल चर्म रोग की बीमारी से पीड़ित है। बेल के शरीर में काफ़ी खारिश है और उसके बाल भी झड़ चुके हैं यह बैल परेशान होकर सड़कों पर आवारा घूम रहा है। इस बैल की तरह अन्य कई गौवंश इसी तरह सड़को पर घूम रहा हैँ। शहर में आवारा गोवंश को सेलटर देने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है।… कुछ समय पहले पक्का तालाब के समीप एक गाय गए जिसका पैर एक निजी बस के नीचे आ गया था उसकी सेवा स्थानीय लोगों द्वारा की गई वैसे उसकी…
नाहन:नवरात्रि पर माता की पूजा की जाती है और इस नवरात्रि पर कन्या का पूजन भी होता है। लेकिन जिन बेटियों की पूजा की जाती है केंद्र व प्रदेश सरकार इन बेटियों को भिक्षावृत्ति से बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। हर साल नवरात्रि पर मंदिरों के बाहर बच्चियों भीख मांगते भी देखी जाती है जिनके बारे में कोई नहीं सोचता है। इन बेटियों को भिक्षावृत्ति से दूर करने के लिए कोई भी संस्था इनके लिए कुछ नहीं कर रही हैँ। प्रस्तुत फोटो कालीस्थान मंदिर की है जहां पर दो बेटियां और उनके साथ अन्य बच्चे भीख…
नाहन: पुलिस चौकी कच्चा की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संजीव सैनी @ संजू, निवासी गांव जाबल का बाग नाहन, जिला सिरमौर ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है । जिस पर पुलिस चौकी कच्चा की पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश दी और पुलिस टीम ने मौका पर खेतो में उगाए गए अफीम के कुल 272 पौधे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर संजीव सैनी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत…
नाहन: AHTU/ महिला पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नाहन कोटड़ी लिंक रोड़ पर नाकाबंदी करके एक मोटरसाइकिल नo HP 18C 5107 पर सवार व्यक्ति प्रिंस कुमार, निवासी वाल्मीकि बस्ती नाहन, जिला सिरमौर के कब्जे से 12.2 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर प्रिंस कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।