नाहन: कोलर के किसान गिरधारी लाल ने अपने खेत में सिंदूर के पेड़ की खेती की है। यहां सिंदूर का पेड़ काफी फेमस हो चुका है बाहर से लोग इस पेड़ को देखने पहुंच रहे हैं। इस पेड़ की खास बात यह है कि पेड़ में लगने वाले फल का प्रयोग टिके की जगह किया जा सकता है। खासकर सुहागिन इस सिंदूर का प्रयोग अपनी मांग को भरने में कर सकती है।…. प्रकृति के इस उपहार को सुहागिनों को आजमाना चाहिए। किसान गिरधारी लाल ने बताया कि सिंदूर केमिकल से पूर्ण होता है। इसके कई साइड इफेक्ट महिलाओं को भुगतने…
Author: Ajay Dhiman
1500 तथा 800 मीटर दौड़ मे भी रजत पदक झटके नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के दिव्यांग धावक विरेंद्र सिंह सिंह उर्फ बबलू ने शारजहां, यूएई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में (Tटी-13 वर्ग) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इतना ही नहीं उन्होंने 1500 तथा 800 मीटर दौड़ मे भी रजत जीतकर हिमाचल प्रदेश व देश का नाम रौशन किया। जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां मे 2 फरवरी से शुरू यह चैंपियनशिप आज संपन्न हई। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में बतौर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी कार्यरत दिव्यांग धावक विरेन्द्र सिंह…
2023 में क्षेत्र के 8 युवा चयनित हुए थे एसिस्टेंट प्रोफेसर नाहन: सिरमौर जिला के विकास संगड़ाह के 5 होनहार छात्र अथवा बेरोजगारों के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता चयनित होने से इनके परिजनों व परिचितों में काफी उत्साह है। कल रिजल्ट घोषित होने के बाद से लगातार लोग इन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। संगड़ाह के साथ लगते मंडोली धार गांव के विक्रम के पिता हेम प्रकाश जहां संगड़ाह में वेल्डर का काम करते हैं, वहीं अन्य 4 भी किसान अथवा मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंध रखते हैं और इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालयों में हुई…
… नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा सांडों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है इस कड़ी में मंगलवार को पांच सांडों को पकड़ कर नालागढ़ को सदन भेजा गया। इन पांच पांडवों को जोड़कर अब कुल संख्या 30 हो गई है। इसमें आठ सांड कोटला बड़ोग भेजे गए। जबकि 22 सांड नालागढ़ भेजे जा चुके हैं।
नाहन: बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी नाहन द्वारा आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्त सुपरवाइजर जाहिदा बानो ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग किया। इस मौके पर की सुपरवाइजर जाहिदा बानो ने कहा कि आज महिलाएं राजनीति, प्रशासनिक सेवाओं, खेलकूद में आगे है। उन्हें सम्मान अधिकार का अवसर मिलने से उनकी क्षमता का विकास हुआ है बल्कि समाज भी मजबूत बना है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सैनी ने आपके विचार रखते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी…
नाहन: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर देहरादून स्थित आसन बैराज वेटलैंड व विज्ञान धाम डाक पत्थर शैक्षणिक भ्रमण के लिए गया। यहां विद्यार्थियों ने आसन बैराज में जहां पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त की वहीं देहरादून के झाझर विज्ञानधाम का शैक्षणिक भ्रमण किया। और वहां पर साइंस व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विज्ञान धाम में विद्यार्थियों ने फन साइंस गैलरी के तहत विज्ञान के भौतिक स्वरूप के बारे में जानकारी प्राप्त की इसी तरहहिमालय गैलरी में cc भूगोल भूविज्ञान पैटर्न संस्कृति पारंपरिक…
नाहन: भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सिरमौर में एससी एसटी माइनॉरिटी के छात्रों के लिए भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था यह आयोजन जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में प्रताप भवन में किया गया था इस आयोजन की अध्यक्षता भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल ने की और बताओ मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह और वशिष्ठ अतिथि हंसराज ने की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन सिंह द्वितीय स्थान तमन्ना तृतीय स्थान सानवी ने हासिल किया वहीं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमेश चंद्र द्वितीय स्थान अंजलि और तृतीय स्थान प्रिया ने…
नाहन: शहर के पक्का तालाब में बहु मंजिला पार्किंग के बाद भी पार्किंग वाले अन्य स्थानों पर वाहन पार्क करवाकर वहां पर पार्किंग की पर्ची काटी जा रही हैँ।….जी हां आज पक्का तालाब में.. आस्था स्कूल के पास एक टूरिस्ट बस को पार्क करवाकर उसकी पर्ची काटी गई। जबकि नगर परिषद द्वारा यह स्थान पार्किंग के लिए नहीं है। स्थानीय युवकों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत की जिसके बाद वाहन मालिक के साथ पार्किंग कर्मचारियों को भी चेतावनी दी गई, और इसे हटाने के लिए कहा गया।
बजट 2025-26अमीरों के दवारा अमीरों के लिए बनाया गया है मजदूर वर्ग की बजट में की है अनदेखी नाहन: आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन का प्रोजेक्ट नाहन का सम्मेलन आज सम्म्पन हुआ सम्मेलन मे आनगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने केंद्र सरकार के बजट की आलोचना की। सम्मेलन से पूर्व दोनों संगठनों द्वारा बजट की प्रतिया जलाई गई।उन्होंने कहा कि बजट आम जनता विरोधी मजदूर और किसान. विरोधी बजट है इस बजट में न मजदूरों को न्यूनतम वेतन 26000 करने का जिक्र किया है। आंगनवाड़ी में मिड डे मील,आशा…
नाहन: माजरा पुलिस की टीम ने सजिदा निवासी गावं भगवानपुर, पुरूवाला के पास 40 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि महिला इलाके में नशे के कारोबार करती थी। पुलिस ने इसमें महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश किया जहां उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला हैँ।