नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में काफी संख्या में भिखारी मंदिरों के समीप छोटे बच्चों के साथ भीख मांगने आए हुए हैं। इनमें ज्यादातर भिखारी शराब पीकर नशे में धुत रहते हैं।… आज एक भिखारिन महिला भी शराब के नशे में हुड दंग मचाते देखी गई। उक्त महिला को कई जगह दुकानों से लोगों ने खदेड़ा भी। बाद में यह महिला एक सरकारी बस में घुसकर पांवटा साहिब की साइड निकल गई।…. पुलिस प्रशासन को इस तरह के हुडदंग मचाने वाले भिखारी पर शिकंजा कसना।
Author: Ajay Dhiman
नाहन। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने सिरमौर प्रवास के दौरान आज रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड संगडाह के नोहराधार में लगभग 45 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने उपाध्यक्ष का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाएं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और प्रदेश सरकार इन संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि रेणुकाजी विधान सभा…
नाहन: नाहन विधायक अजय सोलंकी जी ने आज ग्राम चबाहां स्थित प्राचीन शिव–काली माता मंदिर में शिवरूपी शिरगुल महाराज जी की मूर्ति स्थापना एवं पूजा-अर्चना में भाग लिया। यह वही ऐतिहासिक एवं आस्था से जुड़ा स्थल है, जहाँ पर नौणी-जामटा से आने वाली शिरगुल महाराज की पालगी विश्राम करती है। इसी कारण यह स्थान धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। आज यहाँ शिव स्वरूप शिरगुल महाराज जी की प्रतिमा स्थापना होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आस्था की नई किरण जागृत हुई है। विशेष बात यह भी है कि शिरगुल महाराज जी स्वयं विधायक अजय सोलंकी जी के…
नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का एक समुह कॉलेज के समीप खस्ताहाल रेन सेटर को दुरुस्त करने की मांग को लेकर उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मिला। विद्यार्थियों ने उपायुक्त को बताया कि कॉलेज के पास स्थित रेन सेटर खस्ता हाल में है। रेन सेटर में बैठने के लिए उचित जगह नहीं है और यह झाड़ के झुरमुट में मौजूद है। जिसके चलते लोगों व कॉलेज की विद्यार्थियों को सड़क के बीच में बस के इंतजार के लिए खड़ा होना पड़ता है इस मौके पर निखिल सिंह सोढ़ा, हर्ष मेहरा, रजनीश कश्यप, वंश शर्मा, समीर, कुणाल, आदि उपस्थित…
… नाहन: पांवटा साहिब पुलिस टीम की टीम ने बद्रीपुर भुपपुर के समीप नाहन के एक युवक को 216 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभिमन्यु निवासी कोटडी नाहन के पास से 216 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान अभिमन्यु के पास एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।.. पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है कि यह चरस कहां से लेकर आया था और इसे कहां बेचने की फिराक में था।
नाहन। कार्मेल कान्वेंट स्कूल में आज मॉडल साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका का शुभारंभ फादर जेम्स पीटर और सिस्टर मिरांडा ने किया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने 120 मॉडल प्रस्तुत किये।.. पेरेंट्स मीटिंग के चलते अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी अच्छी और उसे सराहा। सिस्टर मिरांडा ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह की प्रदर्शनी के कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है जिससे बच्चे अपनी रुचि से मॉडल बनाते हैं।
नाहन: विक्रम बाग पंचायत के अंतर्गत सेंसवाली, बेला, टुबिडी गांव में पिछले तीन माह से पानी न आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।.. डांडीपुर से पेयजल की समस्या आ रही है। स्थानीय लोगों में जंग शेर सिंह, चमन सिंह, राजकुमार, रघुवीर, माया देवी, श्यामा देवी, सुमन आदि ने जल शक्ति विभाग से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।
नाहन: गिरी उठा ऊ पेयजल योजना की लाइन हाल ही में टूट गई थी जिसकी टेस्टिंग का कार्य चल हुआ है। यहां टेस्टिंग के दौरान भी पाइप टूट रही है जिसे दुरुस्त करने में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।.. मुख्य पाइपलाइन की टेस्टिंग सही होने के बाद ही शहर में उक्त योजना से पानी आ सकेगा। जल शक्ति देवानंद पुंडीर ने बताएगी गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन का कार्य चल हुआ है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग किधर बार-बार पाइप टूट रही है जिसे ठीक किया जा रहा है।.. उन्होंने बताया कि खेरी व नेहर सवार…
नाहन।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज भाजपा जिला कार्यालय नाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी रिफार्म देने हेतु धन्यवाद सम्मेलन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। डॉ. बिंदल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर उनका नमन किया। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश भर में कई सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे हैं जिसमें रक्तदान, स्वच्छता जैसे सेवा के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर ओर अधिक सक्रियता के साथ काम करने की आवश्यकता है ताकि जनमानस की…
.. नाहन। बागथन से राजगढ़ वाया लाना बाक़ा चरपडी रोड पर पिछले 3 माह से अधिक समय से बस नहीं चल रही हैं सीटू जिला महासचिब आशीष कुमार एवं हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन के पंचायत कमेटी के अध्यक्ष हरिन्दर सिंह, पूर्व वार्ड मेंबर सुरेश कुमार ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया की लाना बाका पंचायत के लोग पिछले कई महीनों से बस की सुविधा ओर रोड की बहाली के लिए तरस रहे हैं. आशीष कुमार ने कहा की क्षेत्र के सेंकड़ों लोग रोड बंद होने से बस सुविधा के साथ साथ दिनचर्या के कामो के लिए…
