नाहन: किसान सभा नाहन ब्लॉक कमेटी की बैठक खंड के प्रधान जगदीश पुंडीर की अध्यक्षता मे नाहन मे आयोजित की गई। बैठक मे किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर व जिला अध्यक्ष सतपाल मान ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की देश मे क़ृषि संकट के चलते आज किसान बदहाली की तरफ जा रहा है और सरकारे उल्टा किसान विरोधी फैसलो को देश के किसानो पर थोप रही है। देश मे जगह जगह एमएसपी की मांग को लेकर तथा छोटे किसानो की कर्जमाफी की मांग को लेकर, किसानो की…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में महिला पुरुष की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें 3पॉइंट शूटिंग प्रतियोगिता का केस प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की और से सिरमौर के अनुभव शर्मा ने 30 सेकंड में 10 शॉट कर 3 सर्वक्षेष्ठ शॉट कर 11,000 रूपए का केस प्राइज जीता है। बता दे की अनुभव शर्मा गिरीनगर में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात हैं।
नाहन: कांग्रेस मंडल नाहन के अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समर्थित दो पार्षदों द्वारा नगर परिषद की अध्यक्षा को पहले समर्थन नहीं देना फिर देना एकमात्र ड्रामा है, जोकि बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आज अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बैठक होनी थी लेकिन इससे पहले ही भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष को दे दिया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का कार्य सही नहीं चला है कई विकास कार्य अधर में लटके हैं जिससे आम जनता परेशान है। एसडीएम को शिकायत की जाएगी। उधर पार्षद…
… नाहन: शहर के चंबा ग्राउंड व पुलिस निवासस्थान के समीप आज एक अज्ञात गाड़ी चालक ने एक बैल की टांग को बुरी तरह कुचल दिया है। मौके पर वहां से गुजर दे युवाओं ने मिलकर बैल की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। उधर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मदद के लिए मौक़े पर आए। वेटरनरी के चिकित्सक मौके पर बैल को उपचार देने पहुंचे। बेल अभी भी वहीं है। जिला जिला मुख्यालय नाहन में गोवंश खतरे की चपेट में है। आए दिन गाय व बैल सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में आकर घायल हो…
नाहन 2 जनवरी –प्रदेश का समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। यह उद्गार विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका जी में महिला कांग्रेस दल को अपने खर्चे पर अयोध्या भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनका यह एक कदम है। उन्होंने बताया कि इस दल में रेणुका विधानसभा की 62 पंचायतों के 7 जोन की 61 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय यह यात्रा रेणुकाजी से आरंभ होगी और अयोध्या, वृंदावन, मथुरा,काशी, नेम…
नाहन: सरकार बनने के 2 साल बाद भी 1st Cabinet में 1 लाख सरकारी नौकरियां व 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 ₹ Monthly Pension की Election Guarantees पूरी न कर सके Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूर्व की BJP Government के समय से चली आ रही 125 युनिट मुफ्त बिजली योजना अथवा Subsidy छोड़ने संबंधी फार्म वाला Video जारी किया जाना Social Media पर चर्चा में है। इस वीडियो में हालांकि CM अपने जैसे साधन संपन्न लोगों व 1 ज्यादा मीटर पर 125 Unit Free Electricity छोड़ने की बात कह रहे हैं, मगर चर्चे इस…
नाहन: मोगीनंद क्षेत्र में 5 बजे के करीब खेड़ा मंदिर के समीप चलती हुई पंजाब रोडवेज की बस का टायर निकल गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन टायर निकलने के चलते एनएच पर 1घंटे के करीब जाम रहा। जानकारी के अनुसार बस चंडीगढ़ से देहरादून जा रही थी। लेकिन एकदम टायर निकलने से सारे यात्री घबरा गए थे। शुक्र इस बात कर रहा है कि मौके पर कोई भी यात्री घायल नहीं निकला। मौके पर बस चालक व परिचालक ने स्थानीय लोगों से बस का टायर बदला। … गोरे हो कि कुछ दिन पूर्व पंजाब रोडवेज…
नाहन: संगड़ाह-हरिपुरधार Road पर नववर्ष के पहले दिन सुबह सुबह बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की Car खाई में गिर गई। गाड़ी में मौजूद 4 लोग 2 ठीक है, जबकि 2 की टांगों में काफी छोटे हैं। स्थानीय लोगों व 108 एंबुलेंस टीम जिसमें ईएमटी विनोद तथा पायलट रविंद्र ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक जांच के बाद दोनों घायलों को उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और मामले की तहकीकात जारी है। गौरतलब…
नाहन महाराष्ट्र, राजस्थान में बिजली विभाग के निजीकरण को हिमाचल प्रदेश में कल यानी मंगलवार को हर बिजली बोर्ड कार्यालय में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस कड़ी में नाहन बिजली बोर्ड के सर्कल कली के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने दोपहर 1:00 से लेकर 2:00 बजे तक कार्यालय के गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय का कामकाज भी बंद रहा। इस विरोध प्रदर्शन में बिजली बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ अन्य भी कर्मचारी मौजूद रहे।
नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज जिला खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त के सभागार में किया गया। उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को सभी कारोबार कर्ताओं जिनमें दुकानदार, होटल, मिड डे मील, डिपुओं, आंगनवाड़ी केंद्र, कैंटीन, शराब की दुकानों के लाइसेंस अथवा पंजीकरण करने, नाहन शहर में बाहरी राज्यों से आने वाले दूध, ब्रेड व मिठाइयों के मासिक कानूनी सैम्पल लेने के अलावा मोबाईल फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से जिला के हर क्षेत्र से सैम्पल लेने व जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को सभी लक्ष्यों को समय पर…