विधान सभा उपाध्यक्ष ने नोहराधार में किए 84 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास नाहन: विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रही है,ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के साथ-साथ छात्रों के विकास के लिए अनेक नवोन्मेषी पहल की गई है जिसके परिणाम स्वरूप आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की जा रही है। विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज अपने जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान रेणुकाजी विधानसभा…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने आज पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के कब्जे से प्रतिबंधित ट्रामाडोल के 384 कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रमजान उम्र 30 निवासी भगवानपुर, माजरा, पांवटा साहिब के कब्जे से 384 नशे के कैप्सूल बरामद किए जो उसने अपनी मोटरसाइकिल HP17H-5641 पर कैरी बैग में रखे हुए थे। पुलिस ने रमजान के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिलाई विस क्षेत्र के हर इलाके में हो रहा है समग्र विकास नाहन, 12 मई। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा में 23करोड़ से निर्मित होने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानल-कोडगा संपर्क सड़क के निर्माण उपरांत इस क्षेत्र की लगभग 5 हज़ार से अधिक की जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि शिलाई विधान सभा क्षेत्र के हर इलाके का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है जिसके मद्देनज़र इस कार्यकाल अभी तक शिलाई विधानसभा…
नाहन: डिटेक्शन सैल पांवटा साहिब की टीम ने सहारनपुर के एक व्यक्ति के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रविवार रात्रि गश्त के दौरान बहराल में आदित्य माजरा तहसील बेहट जिला सहारनपुर के कब्जे से 480 नशीले कैप्सूल तथा 8 ग्राम स्मैक बरामद की है पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।
…नाहन: जिला मुख्यालय नाहन आज उचित मूल्य की दुकानों (डिपो) में सर्वर न चलने से उपभोक्ताओं को राशन आवंटित नहीं किया जा सका। जानकारी के अनुसार पीडीएस मशीन काफी धीरे चल रही थी। नाहन के डिपु विक्रेता के अनुसार 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक उन्होंने चार लोगों को ही राशन दे पाए। उधर अन्य डिपु संचालक अपने डिपो में मशीन खराब है क्या चिट लगाकर चले गए। उधर खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार चेन्नई से कोई तकनीकी खराबी आने के कारण सर्वर नहीं चल रहा।
नाहन : शहर के नया बाजार में आज दोपहर 4:00 बजे एक कार की चपेट में आकर एक पग नस्ल के कुत्ते की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नया बाजार में निजी स्कूल के समीप सड़क पर रोहित कुमार के कुत्ते को एक कार ने कुचल दिया। इस कुत्ते का नाम सकूबी था कुत्ते की मौत से पूरे परिवार में दुख का माहौल है।… सभी चालक सड़क पर गाड़ी देखकर चलाएं कहीं कोई बेजुबान आपके गाड़ी की चपेट में आकर मर ना जाए।
नाहन:पक्का तालाब के समीप बेतरतीब पार्किंग के कारण आम रहागीरो की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आम रास्ते में दो पहिया वाहन बड़ी गाड़ियां पार्क हैं। बता देंगे इस स्थान पर नगर परिषद द्वारा कुछ गाड़ियों को पार्क करने की परमिशन दी गई है। लेकिन जब नगर परिषद की पक्का तालाब के समीप बहु मंजिला पार्किंग है तो इस पार्किंग को रद्द करें यहां पर बैठने का स्थान और संगल लगाई जानी चाहिए। इसी तरह पुलिस प्रशासन को यहां पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग को हटाना चाहिए जिससे…
नाहन:हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड वेलफेयर एसोसिएशन की नाहन यूनिट की एक बैठक आज नाहन में हुई। इस बैठक में पेंशनरों की मांगों को लेकर चर्चा की की गई। बैठक में बिजली विभाग के पेंशनरों की विधवाओं को एक मुश्त एरियर देने की मांग की गई। बैठक में कहां गया कि महंगाई भत्ते के साथ 2022 से 2024 तक 13 प्रतिशत एरियर देने का भी आग्रह किया गया। बैठक में 5 मई को हुए एसोसिएशन के स्थापना दिवस जोकि सोलन में हुआ था, इस बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में बिजली बोर्ड का विघटन का भी पु रजोर…
. नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला में पिछले 8 दिन से मलबे के बैग सीढ़ीओ पर रखे गए हैं जिसे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। सीढ़ियों पर पड़े मलबे बैग के कारण बुजुर्ग आ-जा नहीं पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से उक्त मलबे के बैग को हटाने की मांग की है। उधर शहर के माल रोड पर भी इसी तरह मलबे के कट्टे पड़े हैं। जिससे सड़क किनारे चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
. नाहन: रोसिन तरपीन फैक्ट्री नाहन में आज कयूम खान की अध्यक्षता में मजदूर यूनियन की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें यूनियन का अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष धर्म नारायण शर्मा, महासचिव कुलदीप सिंह, सह सचिव नरेंद्र कुमार, ऑफिस सेक्रेटरी नेक मोहम्मद, कैशियर सुंदर सिंह, सह कोषाध्यक्ष सोहन सिंह, प्रोपें गेंडा सचिव सिलू, सचिव विनोद कुमार, कानूनी सलाहकार रमन कुमार, प्रवक्ता बलवीर सिंह को चुना गया। इसके साथ सदस्यों के रूप में सुखविंदर सिंह अशोक चौहान इंदर सिंह बलिंदर सिंह रोशन लाल ओम प्रकाश चौहान खजान सिंह को चुना गया।