… नाहन: हिमाचल प्रदेश में 108 व 102 कर्मचारियों को पिछले दो माह को वेतन नहीं मिल रहा है।.. 108 में दो कर्मचारियों ने इस बाबत एनएचएम के एम डी से भी शिकायत की थी। जिसमें उन्हें 25 व 26 जून को वेतन दिए जाने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक यह पैसा उन्हें नहीं मिला है।.. कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार व एमडी एनएचएम से वेतन दिए जाने की मांग की जिससे वे अपना घर गुजारा तो चला सके।.. गौर हो कि हाल ही में 108 वर्ष दो कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल भी…
Author: Ajay Dhiman
नाहन : विक्रम बाग पंचायत की छत पर शायद पंचायत प्रतिनिधि मछली पालन केंद्र खोलना चाहते हैं। इसलिए शायद वे पानी को हटा नहीं रहे हैं। जी हां पंचायत के कार्यालय की छत पर निकासी पाइप में कूड़ा फंसा होने के कारण पानी एकत्रित है। . पंचायत प्रतिनिधि द्वारा इस छत की सफाई करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस छत को खतरा बन सकता है।.. स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त छत को साफ करने की मांग की है।
नाहन: थाना कालाआम की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब सब्जी मण्डी त्रिलोकपुर रोड एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नीरज निवासी गाँव वार्ड न0. 4 मोहल्ला जुलाहन जसपुर, तहसील जसपुर, जिला उदमसिंह नगर, उतराखण्ड को सट्टा लगती पड़ा है और मौके पर उसके पास से सांसों को ₹760 नगद बरामद की है पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
नाहन: पाँवटा साहिब की पुलिस टीम ने बहराल बैरियर में पास नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 196 के कैप्सूल बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार शाम मोटर साईकिल नम्बर HP17H-3998 HERO SPLENDOR चालक जसविन्द्र सिंह निवासी, गांव रामपुर माजरी, गिरीनगर, पांवटा साहिब के पास से196 नशीले कैपसूल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि यह व्यक्ति यमुनानगर से पांवटा साहिब की ओर आ रहा था और पुलिस को देखते ही यह घबरा गया। पुलिस ने उपयुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नाहन:उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में नगर पंचायत को प्रदेश मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिलने से उत्साहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को लड्डू बांटकर व पटाखे चलाकर जश्न मनाया गया। इस दौरान बस अड्डा बाजार में धन्यवाद जलूस निकालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के समर्थन में नारेबाजी भी की। दलीप चौहान, हुक्कम चंद शर्मा, विरेंद्र ठाकुर, विक्रम चौहान व राजेंद्र शर्मा आदि कांग्रेस नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने ने कहा कि, पिछले 15 साल से क्षेत्रवासियों द्वारा नगर पंचायत की मांग की जा रही थी। नगर पंचायत को कैबिनेट की स्वीकृति…
नाहन: बरसात का मौसम शुरू हो गया और हर जगह बारिश पड़ रही है। बरसात के बीच शहर का बड़ा चौक क्षेत्र ऐसा है, जहां स्थानीय लोग पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक के पिछले एक माह से पेयजल की दिक्कत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके नलों में पानी बहुत कम आ रहा है जिसमें दो-तीन बाल्टिया ही भर पाती है। सोमवार को स्थानीय महिलाओं ने इस बाबत एसडीओ को भी शिकायत की।.. स्थानीय महिलाओं में किरण देवी मधु ठाकुर, सरला अग्रवाल, रूपा सिंगला,…
नाहन: एनएसयूआई नाहन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का बीते शाम को समापन समारोह नाहन चंबा ग्राउंड इनडोर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनएसयूआई की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विजेता टीम अर्जुन स्टेडियम हरियाणा को ₹21000 की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम शिलाई को ₹11000 की राशि प्रदान की गई। यह आयोजन न केवल खेल के प्रति उत्साह को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करता है। इस सफल…
नाहन: एनएसयूआई के युवान कार्यक्रम द्वारा ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को युवा नेता जयदीप शर्मा द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नशे के खिलाफ एक जंग है । युवा नेता जयदीप शर्मा ने युवाओं से नशे से दूर रहने का निवेदन किया क्योंकि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार ओर समाज को खराब करता है ।.. उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। समापन होगा।
नाहन:सिरमौर पुलिस की टीम ने पांवटा साहिब, कालाआम, अवैध खनन के मामले में कार्रवाई की है। इसमें ट्रक व डंपरों के चालान किए गए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई करते हुए कुल 27 चालान किए हैं। ।जिसमें आठ चालान ओवरलोडिंग के किए गए हैं।… इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर की कार्रवाई में पुलिस ने कई मामलों में सफलता पाई।
नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के विद्यार्थी विकास चौधरी IIT/JEE क्वालीफाई करने के बाद पहली बार विद्यालय पहुंचे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा विकास चौधरी का अभिनंदन किया गया। विकास चौधरी ने इस दौरान सभी शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। विकास अपने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं अपने परिवार को दिया प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने अपने वक्तव्य में कहा। कि विकास चौधरी विद्यालय के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है क्योंकि IIT/JEE की परीक्षा भारत में सबसे कठिनतम परीक्षा में दूसरे स्थान पर है विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महोदय एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता…
