नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज नाहन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित व्यक्तियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा की जिला सिरमौर में 14 से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा ताकि समाज के हर वर्ग को सफाई के प्रति सजक किया जा सके और स्वच्छता के महत्व को गांव गांव तक पहुंचाया जा सके । उन्होंने कहा की गंदगी को दूर करके अपने देश…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बनकला में चार दिवसीय अंडर -19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजीव वर्मा प्रबंध निदेशक उषा सांस एंड ऑटो कंपोनेंट्स ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। राजीव वर्मा ने संबोधन ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन खेलों में व्यतीत किया है तथा खेलें विशेषकर विद्यार्थी के जीवन में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जिससे विद्यार्थियों में आत्म सम्मान, आत्म निर्भरता, समय निष्ठा…
नाहन 13 सितंबर – प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने को दृढ़ संकल्प है ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो सके। यह उदगार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के उप मण्डल के गांव शावगा में 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त आवास का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त भवन का निर्माण कर करोड़ रुपए से किया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई के अलावा बैठने की सुविधा…
नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने कहा है कि हम सबको सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में हमेशा अपनी भागेदारी सुनिश्चित बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का समाज के प्रति कुछ-न कुछ दायित्व है जिसे हमें बाखूबी निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संस्थानों को भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। उपायुक्त सुमित खिम्टा आज शुक्रवार को नाहन में यूको बैंक व आरूही विकास संस्था (एवीएस) के तत्वधान में कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत 27 स्ट्रीट लाइट्स नगर परिषद् नाहन को प्रदान करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर अपने उद्गार…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत जोगनवाली बाग व कोटड़ी गांव के ग्रामीण हाई वोल्टेज से जले बिजली के उपकरण मामले को लेकर विधायक अजय सोलंकी के कार्यालय भी गए जहां उन्होंने अजय सोलंकी के पीए को बिजली से हुए नुकसान बाबत शिकायत पत्र दिया। स्थानीय लोगों ने इस बाबत मदद की गुहार की।.. गौर हो कि स्थानीय ग्रामीण हाई वोल्टेज की समस्या को लेकर काफी परेशान है । देर रात्रि हुए इस नुकसान में सभी लोगों के घर में रखे ब्रिज टीवी व एलइडी जल गए हैं। यहां ज्यादातर ग्रामीण गरीब तबके के हैं जिन्होंने मेहनत कर यह सामान…
नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला में 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चली अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद ने आल राउंड बेस्ट का खिताब जीता है। शारीरिक शिक्षक सतीश ठाकुर ने यह जानकारी देते बताया कि मोगीनंद स्कूल के खिलाड़ियों ने कुश्ती व कबड्डी का फाइनल जीता है। स्कूल की प्रधानाचार्या शिवा खन्ना ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर जीत की बधाई दी।
राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां में 15 से 17 सितंबर, 2024 तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आज उप मंडलाधिकरी पच्छाद के कार्यालय सभागार में कलाकारों का ऑडिशन लिया गया जिसमें लगभग 80 कलाकारों ने भाग लिया। कार्यकारी उप मंडलाधिकारी एवं सदस्य सचिव वामन द्वादशी मेला प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतू जिला सिरमौर सहित अन्य जिलों से 190 कलाकारों के आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले जिन कलाकारों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है, उन्हें मेला समिति द्वारा…
नाहन: आंगनवाड़ी वर्करज एवम हेल्परज यूनियन प्रोजेक्ट पछाद ने राज्य कमेटी के आह्वाहन पर 11 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक चलने वाले विरोध प्रदर्शन के पहली कड़ी में प्रदर्शन की शुरुवात करी और इस कड़ी में 12 सूत्रीय मांग पत्र sdm सराहां के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा । प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रोजेक्ट सराहां अध्यक्ष शबनम, सुनीता और शामा ने की , इस प्रदर्शन में आंगनवाड़ी यूनियन राज्य महसचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महसचिव आशीष कुमार भी उपस्थित रहे । प्रदर्शनकारी पुराना बस अड्डा सरान्ह से बाजार होते हुए sdm कार्यालय पहुँचे । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी…
नाहन: शिमला के संजौली क्षेत्र में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर चल रहा विवाद तेज़ हो गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा आम नागरिकों पर लाठीचार्ज की घटना सामने आई, जिसे लेकर व्यापक आलोचना हो रही है। मनीष बिरसान्टा, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश सह मंत्री हैं, ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले नागरिकों पर लाठीचार्ज लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, और इस तरह की कार्रवाइयों से जनभावनाओं को ठेस पहुंचती है। इस मुद्दे पर न केवल स्थानीय स्तर पर…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के एकमात्र शमशान घाट की हालत बद से बतर है। शमशान घाट में गिरा सुखा पेड़ बिजली की तारो व खम्बे के सहारे खड़ा है जो कभी भी गिरकर किसी हादसे को न्योता दे सकता है। प्रस्तुत फोटो में आप गिरे पेड़ की हालत को देख सकते हैं। श्मशान घाट में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण पानी बीच शमशान घाट में बहता है जिससे यहां फर्श पर फिसलन बन गई है। श्मशान घाट में मौजूद काई और फिसलन आप देख सकते हैं। जहां अंतिम संस्कार करने आए लोगों को काफी परेशानी का…