नाहन: नाहन अदालत परिसर में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है। जी हां कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर दोनों जगह शौचालय की हालत सही नहीं हैँ जिसके कारण लोगो को परेशान होना पढ़ रहा हैँ। जी हां कोर्ट परिसर के अंदर में कैंटीन के साथ लगे शौचालय में ताले लटके हैं जहां पर हम आदमी शौचालय नहीं जा सकता। और दूसरी और अन्य शौचालय का भी यही हाल है या गंदगी का आलम है और यहां पर टूटे दरवाजे देखे जा सकते हैं प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, नाहन द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में स्नातक उत्तीर्ण स्वयंसेवियों को एनएसएस प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रेम भारद्वाज ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनएसएस का उद्देश्य छात्रों में सेवा, समाजसेवा और नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। आप सभी ने एनएसएस के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा और निभाया है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं, और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।” प्रो. लक्षिता ने भी इस अवसर पर स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा…
नाहन: कच्चा टैंक स्थित अंतर राज्य बस स्टैंड पूरे भारतवर्ष में एकमात्र ऐसा बस स्टैंड है जहां सुविधाओं की फुल कमी हैँ। नाहन बस स्टैंड में यात्रियों को पंखे तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस स्टैंड की छत में एक बंद पंखा बसस्टेण्ड की दास्तां बयां कर रहा हैँ। इस बंद पंखे को ठीक करने के लिए पथ परिवहन निगम ने कोई भी कदम नहीं उठाया है। यात्रियों को भारी गर्मी में बिना पंखे के बस का इंतजार करना पड़ता है। उधर इसी तरह यात्रियों को ठंडा पानी तक की सुविधा यहां नहीं है। यहाँ पिछले तीन साल से…
नाहन: हाटी तहसील समिति ददाहू की बैठक केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल की अध्यक्षता में की गई । जिसमें सर्वप्रथम हाटी योद्धा स्वर्गीय कल्याण सिंह ठाकुर के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात कमेटी के कार्यों की समीक्षा की गई व केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल द्वारा उच्च न्यायालय में चल रहे शेड्यूल्ड ट्राइब के खिलाफ केस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सर्वसम्मति से समिति के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की गई जिसमें देवीराम शर्मा उपाध्यक्ष, कैलाश…
नाहन: शहीद स्मारक के समीप अवैध रूप से बेतरतीब तरीके से गाड़िया पार्क की जा रही हैँ। जिसके कारण आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले 1 महीने से इस स्थान पर नगर परिषद का का कूड़े का एक खराब ट्रक पार्क किया गया है। जिससे यहां मार्ग तंग हो गया है। इस ट्रक को अंयंत्र स्थान पार्क नहीं किया गया है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि नगर परिषद के ट्रक का फायदा उठाकर अन्य गाड़ियां भी इसके पीछे पार्क की गई है।… उक्त मुख्य स्थान पर इस तरह से अव्यवस्था होना…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चोर पूरी तरह से सक्रिय है, पुलिस हो चाहे कोई प्रशासनिक अधिकारी वह किसी से नहीं डरते उनका मकसद है चोरी करना जिसे वह अंजाम दे देते हैं। .. जी हां नाहन में एक के बाद एक चोरी के सिलसिले में देर रात्रि चोरो ने एसडीएम निवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां चोरो ने नल चोरी किए हैँ।..पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तालाश शुरू कर दी हैँ। उधर जानकारी अनुसार चोरों ने एसडीएम की अनु उपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।.. बताया गया कि एसडीएम साहब छुट्टी…
नाहन: मोहर्रम के दौरान हरिपुर मोहल्ला में मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोहेल अंसारी पुत्र इकबाल अंसारी निवासी रानी ताल ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की देर रात्रि 3:30 बजे उसकी गुलमनवर ऊर्फ बॉबी अहमद के साथ ताजिया परमिशन को लेकर बहसबाजी हो गई थी। इस दौरान सोहेल ने बताया कि मुझसे बॉबी को धक्का लग गया था। इसके बाद बॉबी अहमद रानीताल से हरिपुर मोहल्ला आ गया। इस दौरान सोहेल अपनी गलती मांगने के लिए हरिपुर मोहल्ला के लाल लालटेन चौक पर पहुंचा। जैसे ही वह लालटेन चौक…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कच्चा टेंक जामा मस्जिद के साथ लगती खुली गंदी नाली को आज ताजिया कमेटी के सदस्यों द्वारा साफ किया गया। इस नाली में लंबे समय से कूड़ा कर्कट फंसे होने के चलते नाली ब्लॉक हो गई थी और गंदा पानी इसके अंदर इकट्ठा था। पथ परिवहन निगम द्वारा उक्त नाली को साफ नहीं करवाया जा रहा था। आज ताजिया कमेटी के सदस्यों ने मिलकर उक्त नाली को साफ किया और कूड़े को बाहर फेंका।.. इस सेवा कार्य में जैयद, सलीम अख्तर, सलमान खान, फिरोज खान आदि ने अपनी सेवा दी।
नाहन: डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में अपने नन्हें मुनौ के साथ आने वाले अभिभावकों को एक पंखा तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जी हां चिल्ड्रन वार्ड के बाहर वेटिंग रूम में कोई भी पंखा नहीं है।.. इतनी भीषण गर्मी में अभिभावको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।… उधर शौचालय में कोई भी दरवाजा नहीं है। चिल्ड्रन वार्ड में आए परिजनों ने बताया कि यहां पर बर्तन धोने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया उन्हें इसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. चिल्ड्रन वार्ड में आए परिजनों ने प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मेडिकल कॉलेज…
नाहन: गौशाला के पास आज पिकअप और एक आईवा गाड़ी में टक्कर लग गई जिसमें आएगी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार यूटिलिटी टेंपरेरी नंबर मैं अचानक गौशाला के पास ब्रेक मेरी जिसके पीछे आ रही उत्तराखंड नंबर की गाड़ी युके -14टी 7025 का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।… दोनों वाहन चालकों में आपसी समझौता हो चुका है।