# नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत मोगीनंद में पिछले तीन माह से बिजली के कट लगातार लग रहे है जिसके कारण स्थानीय लोग काफी परेशानी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली के कट रोजाना दोपहर के समय लग रहे हैं इस समय भीषण गर्मी पूरे उफान पर होती है। ऐसी स्थिति में बिजली न होने का अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों को किस तरह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कट दोपहर में 2बजे से 4 बजे तक लगते हैं। इस दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। … स्थानीय लोगों में…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: हिमाचल पुलिस की आईजी जीपी सिंह ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में जो पशु को जावेद नामक योग द्वारा काटते हुए दिखाया गया है यह पशु प्रतिबंधित पशु नहीं है। उन्होंने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जावेद के खिलाफ मामला यूपी और नाहन में मामला दर्ज हुआ है।.. उन्होंने आम जनता से कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह का ऐसा मैसेज ना डाला जाए जिससे धार्मिक भावना आहत हो और सांप्रदायिकता बड़े। जेपी सिंह ने बताया कि श्रीमाली एक शांतिप्रिय जिला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सफाई व्यवस्था चरमराई रही हुई है। शहर में कूड़ा समय पर नहीं उठाया जाता है और जहां पर बोर्ड लगे हैं कि कूड़ा फेंकना माना है वहीं पर कूड़ा फेंका जाता है। और जो यहां कूड़ा फेंकेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरव की स्थान पर कूड़ा फेंकने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी आती है इसके बावजूद भी स्थानीय लोग ही कूड़ा फेंकते हैं उधर स्पाई करने वाले कम कर्मचारी भी इधर-उधर से कूड़ा उठाकर वही फेंकते हैं। फिर यहां बोर्ड लगाने का मतलब क्या रहा। शहर के माधुरी चौक, दमकल विभाग के कार्यालय के…
नाहन: कोलर में आज सिरमौर क्रिकेट क्लब द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच हुआ। जिसमें स्कॉलर होम ने में कोलर को पांच विकेट से पराजित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की पंचकूला की उपाध्यक्ष सुदेश रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां स्कॉलर होम इलेवन और कोलर के बीच में खेला गया। जिसमें कोलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए जिसमें विकास ने 82 देशराज ने 52 रन बनाए। उधर स्कॉलर होम पांच विकेट से यह मैच जीत लिया यहां पर अंकुश धारीवाल ने 101 रन का…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गोवंश की हालत देखी जा सकती है।…गाय माता का दूध सभी पीते हैं, कोई भी धर्म का व्यक्ति हो गाय का दूध जिंदगी पर पीता है। इसलिए गाय के लिए सब का फर्ज है कि इसकी सुरक्षा करें और इन्हे सड़कों पर यूं ही ना भटकने दे।.. जिला मुख्यालय नाहन में एक लंबे समय से गोवंश सड़कों पर भटक रहा है। इनमें आवारा गाय तो है ही साथ में जिन लोगों ने शहर में गाय पाल रखी है वह भी अपनी गाय को आवारा सड़कों पर छोड़ देते हैं।.. उन्हें केवल गाय के दूध से…
नाहन: बड़ा चौक में हिंदू महा पंचायत के संपन्न होने के बाद हिंदू संगठन के सदस्य उपायुक्त कार्यालय गए जहां उन्होंने उपायुक्त सुमित खिमटा को ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्य आरोपी जावेद नाम के युवक जिसने गाय को काटा है, वह मुख्य दोषी होना चाहिए।उसने सोशल मीडिया में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का कितने किया है। हिंदू धर्म में गाय माता को माता का दर्जा दिया गया है। और इसमें तिथि देवी देवताओं का वास होता है। गाय माता के साथ किया गया तृतीया कभी भी हिंदू समाज सहन नहीं कर सकता। ज्ञापन में कहा गया कि जहां…
नाहन: अंजुमन इस्लामिया कमेटी नाहन ने एक गरीब महिला की मदद कर उसे दो बिस्वा जमीन दान की है। जानकारी के अनुसार अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद के पास एक महिला बाला देवी निवासी धगेडा मदद के लिए आई थी। और बॉबी अहमद व अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों द्वारा बहन बाला देवी को धगेडा में दो बिस्वा जमीन दान की गई।… गरीब बाला देवी ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी व अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद का आभार जताया है।
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बन रही नई तारकोल वाली सड़क में सही तरीके से काम नहीं हो रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन पाइपों को तोड़ा गया उन्हें दुरुस्त नहीं करवाया गया।… उधर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा टूटी पाइपों में लॉक लगाकर उन्हें बंद कर दिया जा रहा है।…. ऐसा ही नगर परिषद की पाइपलाइन के साथ भी किया गया जो माल रोड स्थित शौचालय की है, उक्त पाइपलाइन को भी लॉक लगाकर बंद कर दिया गया और जमीन में दबा दिया गया। ऊपर से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को तारकोल से पक्का कर दिया…
नाहन: शहर के कच्चाटेंक बसस्टैंड में स्थित बहुमंजिला पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कार्ड एचआरटीसी को पैसा देने के बाद भी वाहन चालकों के वहां सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार बहूमंजिला पार्किंग में आशीष कश्यप और प्रदीप बत्रा की गाड़ियां पार्क थी जिसे विगत रात्रि किसी अज्ञात वाहन चालक ने निकलते समय टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में दोनों गाड़ियों में डेंट पड़े हैं।.. दोनों व्यक्तियों ने इस बाबत संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की। जिसमें बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगाऐ जाने की मांग की गई है।
नाहन::शहर के कोलावाला भूड़ में आज एक तेंदुए ने स्थानीय एक ग्रामीण पर व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। तेंदुए की हमले से ग्रामीण घायल हुआ है।… जानकारी के अनुसार अख्तर उम्र 43 वर्ष निवासी कोलावाला भूड़ जब गांव के समय पर जंगल में बकरियां चुका रहा था तो अचानक एक तेंदुए ने उसे पर हमला कर दिया। इस इस हमले में अख्तर अली की आंख और हाथ पर जख्म आए है। मौके पर 108 एंबुलेंस द्वारा घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां 108 एंबुलेंस की ईएमटी कोमल व पायलट राहुल ने मौके पर पहुंच…