Author: Ajay Dhiman

नाहन: माजरा पुलिस की टीम न खारा के जगंलो मे करीब 5 किलो मीटर अन्दर जाकर खारा के नाला मे बनी 5 अदद नाजायब शराब की भट्टियां जिनमे से 02 भट्टिया चलती हुई हालत मे पाई। पुलिस के अनुसार मौका पर आस पास कोई भी व्यकित उपस्थित न पाया गया। तथा भट्टियों के आस पास करीब 28 ड्रमों मे रखी हुई लाहन पाई गई तथा 2 बंटे एल्मुनियम के जो ताजी निकली कसीदशुदा शराब से भरे हुए पाये गये। मौका पर ड्रम मे करीब 12000 लीटर लाहन रखी हुई व एल्युमिनिय के 2 बंटो मे रखी करीब 40 लीटर नाजायज…

Read More

नाहन: शहर के माल रोड पर स्थित शौचालय पर ताला लटकाया गया है। जिसके चलते रहागीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया की टाईल वाली सड़क को उखाड़ते समय शौचालय की नाली टूट गई थी जिसके बाद उक्त नाली को लोक निर्माण विभाग द्वारा वास संबंधित ठेकेदार द्वारा ठीक नहीं करवाया गया। उधर नगर परिषद ने पानी के कारण बदबू होने पर शौचालय पर ताला लटका दिया।… पिछले दो दिन से शौचालय बंद होने के चलते पुरुष महिला दोनों को परेशान होना पड़ रहा है। पुरुष जहां पेशाब के लिए चौगान के समीप शौचालय में जा…

Read More

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नई बन रही तारकोल वाली सड़क के साथ पानी की निकासी का भी उचित प्रबंध रखा गया है। बरसाती पानी की निकासी के लिए सड़क के किनारे लोहे के झरने लगाए जा रहे हैं। प्रस्तुत फोटो मालरोड की है जहां पर कामगार लोहे के झरने लगा रहे हैं।.. गौर हो कि माल रोड पर जब टाइल थी उस समय बरसाती जल की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया था।.. जिसके कारण टाईल वाली सड़क में मौजूद बड़े गड्डो में पानी में इकट्ठा हो जाता था। और एक तालाब का रूप ले लेता था। जिसके…

Read More

नाहन: शहर के मालरोड पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारी शहर में और फ्लोर होकर गिर रहे पानी पर नियंत्रण करने के लिए कोई भी योगदान नहीं दे रहा है।.. एक तरफ जहां लोग सरकारी नल से पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं विभाग उन्हें पानी नहीं उपलब्ध करवा रहा है उधर जो लोग पानी सड़क में बेकार गिर रहे हैं उन पर भी जल शक्ति विभाग कोई एक्शन नहीं ले रहा है।… प्रस्तुत फोटो माल रोड पर नगर परिषद की बिल्डिंग की है। जहां रोजाना पानी और ओवरफ्लो होकर सड़क में बह रहा है। आज भी 3 घंटे…

Read More

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के क्षेत्रो में पिछले दो दिन से डिपो में पीओएस मशीन नहीं चल रही है जिसका कारण सर्वर डाउन होना बताया जा रहा है। डिपो से राशन लेने वाला आम भोक्ता मशीन ना चलने कारण बहुत परेशान हो रहा है।.. शहर के स्थानीय एक डिपू संचालक ने बताया कि उसने आज-चार लोगों को राशन दिया है। उन्होंने बताया कि सुबह 11:00 सर्वर चला था उसके बंद हो गया। शाम के 6:30 तक सर्वर डाउन रहा। पिछले कल भी इसी तरह सर्वर डाउन रहा था।… खाद्य पूर्ति विभाग को उक्त समस्या का समाधान करना चाहिए।

Read More

नाहन: एक लंबे समय के बाद जिला मुख्यालय नाहन में लोग पेयजल के लिए सरकारी नल की ओर आ रहे हैं। जी हां जिला मुख्यालय नाहन में ढाबो मोहल्ले में पिछले कुछ सप्ताह से पेयजल की किल्लत आ रही है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत एक्सईन से लेकर एसडीओ को भी इस बाबत शिकायत पत्र दिया है। लेकिन अभी तक मोहल्ले में पानी की समस्या का हल नहीं हुआ है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि ढाबो मोहल्ला में सरकारी नल के समीप लोगों ने पानी भरने के…

Read More

नाहन: जिला मुख्यालय कहां न्यू सोशल मीडिया में कथित वायरल फोटो के बाद उक्त युवक की दुकान में तोड़फोड़ वालों के समान को फेक जाने के मामले में मामले में पुलिस ने कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस से इसमें हर पहलू से जांच कर रही है जिसमें दुकान का ताला तोड़ने वालो और सामान को फेंकने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस पुलिस इसमें वीडियो के की क्लिपिंग के आधार पर आधार पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी जिन्होंने उसे दिन उक्त घटना को अंजाम दिया। गौर हो कि…

Read More

नाहन: राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटडी में रामनिवास अध्यक्ष के रूप में चुने गए। वार्ड मेंबर परवीन सदस्य और जसविंदर सैनी सदस्य श्री बलवंत सैनी सदस्य दीपक सदस्यों के रूप में चुने गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनीष कुमार अन्य अध्यापक मौजूद रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष रामनिवास ने कहां की वे स्कूल के विकास व स्कूल में स्कूली बच्चों को मूलभूत पहुंचने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें दी गई है वे उसे अच्छे से निभाएंगे। बता दें कि रामनिवास जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से की है। स्कूल के साथ रामविलास का दिली रिश्ता है।

Read More

नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के कैम्पस में सभी अध्यापकों और बच्चों ने योग किया और उसके बाद भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कन्याल ओपी शर्मा प्रवक्ता इतिहास बच्चों को योग के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहां की प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों ने योग की शुरू किया था और और आज पूरे विश्व को लोग योग के मेहता को समझ रहे हे उन्होंने कहा कि हमे प्रति दिन अपने स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए। उन्होंने छात्रों…

Read More

नाहन: उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार की अध्यक्षता में आज रेणुका डैम प्रोजैक्ट कार्यालय में प्रोजैक्ट के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से विस्थापित परिवारों के हितों संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान विस्थापितों सहित विस्थापित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। विनय कुमार ने रेणुका डैम प्रोजैक्ट के अधिकारियों से कहा कि वे विस्थापित परिवारों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई प्रभावित परिवारों के हितों की अनदेखी न हो तथा उन्हे हर सम्भव सुविधा उपलब्ध की…

Read More