नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कुछ पॉइंट ऐसे हैं जहां पर बेतरतीब तरीके से पार्क वाहनों को पुलिस हटाने में नाकाम साबित रही है जिसके चलते वहां के आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।..इन स्थानों में विधायक अजय सोलंकी के घर से एसडीएम निवास स्थान को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बेतरतीब पार्किंग के कारण तंग रहता है। यहां से आम लोगों को अपने वाहन को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज उक्त मार्ग से एक शव को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।.. पिछले लंबे समय से उक्त समस्या…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: शहर के दिल्ली गेट में आज पुलिस की गाड़ी और ट्राले बीच में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पुलिस की गाड़ी के अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के अनुसार एक ट्राला दिल्ली गेट से ऊपर की ओर आ रहा था इस दौरान पुलिस की एक बोलोरो गाड़ी ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्राले से जा टकराई और गाड़ी का पहिया नाली में चला गया। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। एनएच की नाली बन रही है खतरे का सबब.. पिछले कई वर्षों से दिल्ली गेट…
… नाहन के किशोरो ने की यह पहल.. नाहन: मतदान करने वाले मतदाताओ को किशोरो ने गुलाब का फूल देकर उनका अभार जताया। यहां आदित्य दत्त शर्मा, दिव्यांश गौतम, अभिनव गुप्ता ने मतदाताओं को मतदान करने के बाद गुलाब का फूल दिया प्रस्तुत फोटो में मतदाता हुआ किशोर मौजूद है। युवा अनिरुद्ध ने बताया कि इतनी गर्मी में भी मतदाता मतदान करने में पीछे नहीं है रहे हैं। इसलिए वे उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान करने पहुंचे हैं।
नाहन: यमुना नदी में आज शाम 5:15 बजे तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई है। बताया गया की गुरुद्वारा में माथा देकने के बाद तीनों युवक नदी में नाहन उतरे थे इनमें से एक युवक जब गहरे पानी डूबने लगा तो दो अन्य युवकों से बचने के लिए आए और वे भी यमुना नदी की गहराई में डूब गए। मोके पर लोगो ने हल्ला मचाया और गोताखोरों के माध्यम से तीनों युवको के शव नदी में से बाहर निकल गए।… प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में धीरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष डेराबस्सी पंजाब, अभिषेक उम्र 21 वर्ष…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले लंबे समय से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी नाहन में बेधड़क पॉलिथीन के लिफाफे में सामान बेच रहे हैं जिन्हे पूछने वाला कोई नहीं है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बाहरी राज्य से आया एक व्यापारी सब्जी बेच रहा है। उधर संबंधित विभाग भी इन व्यापारियों पर शिकंजा कसने में कोई खत्म नहीं उठा रहे हैं और पता होते हैं भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं। उधर अगर कोई इसमें शिकायत भी कर दिया तो उल्टा विभाग के कर्मचारी शिकायतकर्ता व्यक्ति का नाम लेकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं।…
नाहन: एसडीएम एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नाहन सलीम आजम ने बताया कि एक जून को होने वाले लोकसभा मतदान के लिए आज शुक्रवार को नाहन शहर की 22 पोलिंग पार्टियों को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। सलीम आजम ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नाहन शहर के मतदान केन्द्रों के लिए 22 पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए दो एचआरटीसी बसों तथा सैक्टर आफिसरों की जीपीएस युक्त वाहनों में रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नाहन शहर के लिए रवाना होने वाली 22 पोलिंग पार्टियों में नाहन शहर के तीन…
नाहन:डॉ वाईएस मेडिकल कॉलेज नाहन के मेटरनिटी वार्ड का गेट व सीढ़ियां लम्बे समय से टूटी पड़ी है। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप मेटरनिटी वार्ड के गेट पर उखड़ी बजरी देख सकते हैं जिसे पायदान से ढका गया हैं।… उधर इसी तरह महिला वार्ड को जाने वाली सिडियां टूटी हुई है। जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। गौर हो की इस रास्ते से रोजाना डॉक्टर राउंड के दौरान महिला मरीज को देखने आते हैं लेकिन रास्ते की दुर्दशा के लिए वे अपने आला अधिकारियों को बताना उचित…
नाहन: आबकारी काराधान विभाग की टीम ने पिछले कल वीरवार को पांवटा साहिब के वन क्षेत्र में 13 किलोमीटर की दूरी तय कर 3 अलग-अलग स्थान पर 26, 800 लीटर लाहन बरामद कर कर मौके पर लहान और भाटियों को नष्ट कर दिया है।.. यहां कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई। उप सहायक आयुक्त अंकुर ठाकुर ने यह जानकारी देते बताएं कि इस टीम में आबकारी काराधान विभाग के सहायक आयुक्त संदीप अत्री, सहायक आयुक्त मनोज कुमार, आबकारी अधिकारी शशिकांत व प्रेम राज नेगी, सनी वर्मा, शुभम भारद्वाज, कार्तिक ठाकुर, रामपाल श्याम सिंह, चपडासी ओमप्रकाश, चालक राकेश कुमार,मनीष कुमार मौजूद…
नाहन: नाहन शिमला मार्ग पर एक आइसक्रीम बेचने वाले द्वारा सड़क के किनारे ढांक में कूड़ा फेंका जा रहा है। प्रस्तुत फोटो में सड़क में किनारे फेंक कूड़ा देख सकते हैं।.. कूड़ा फेंकने वाले आइसक्रीम विक्रेता ने कहा कि उससे कोई भी कूड़ा लेने नहीं आता है। उल्टा नगर परिषद के कर्मचारी भी इकट्ठा किया कूड़ा सड़क से नीचे ढांक में गिरा देते हैं। इसलिए वह भी खुद यही फेकता है।… नगर परिषद के अधिकारियों को शहर को शहर में इस तरह गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। साथ ही कर्मचारियों को भी कूड़ा उठाने और हर कहीं…