Author: Ajay Dhiman

नाहन: नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अजय सोलंकी ने आज सैलानी कटोला पंचायत में सलानी कटोला नदी से हरिजन बस्ती तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क परियोजना 89 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी, जो क्षेत्र के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक श्री सोलंकी ने कहा कि उनका लक्ष्य नाहन विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और हर घर को सड़क से जोड़ना है। उन्होंने कहा, “यह सड़क केवल कनेक्टिविटी का साधन नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के…

Read More

नाहन: पुलिस थाना माजरा टीम ने मिश्रवाला में एक घर में पति-पत्नी को नशे के कैप्सूल के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर व्यक्ति शोकत अली व उसकी पत्नी समीना निवासी मिश्रवाला, 1520 नशे के कैप्सूल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने शोकत अली तथा शमीना उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर ममले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए उक्त गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनाँक…

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक नाहन: उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान में 132495 राशनकार्ड धारक है जिनको अगस्त से नवंबर, 24 तक 116290 मीट्रिक टन गुणवत्ता पूरक खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई गई इस बैठक का संचालन करते हुए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर नरेन्द्र धीमान ने बताया कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता के लिए समय-समय पर नमूनों को…

Read More

…. शहर में आवारा गौवंश भटक रहा.. …. आवारा सांड बने खतरे का सबब.. नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा गौवंश को सड़कों पर बाजारों में भटकते देखा जा सकता है।.. खासकर आवारा घूम रहे सांड खतरे का सब बने हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा आवारा गोवंश को अन्य स्थान पर पहुंचने के लिए कोई भी योगदान अभी तक नहीं दिया गया है।… बाजार में घूमते आवारा गौवंश के झुंड इस बात का साफ उदाहरण है कि जिला प्रशासन शहर में व्यवस्था बनाने के लिए कितना गंभीर है।.. बजार में लोगों को गुजरना मुश्किल है। बीच में आवारा सांड दौड़ता…

Read More

नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सिरमौर के राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक के राजस्व प्रकरणों के कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस तिमाही में तकसीम के 271 मामले, निशानदेही के 804 मामले, इंतकाल के 4075 मामले तथा नाजायज कब्जा के 7 मामलों तथा राजस्व प्रविष्टियों में संशोधन के 175 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी एवं कानूनगों को राजस्व कार्यों में और अधिक तेजी लाने व लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा…

Read More

नाहन: सराहां क्रिकेट एकडेमी में आज 14 वर्ष से कम खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस चेन प्रक्रिया में जिला से 120 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यहां चयनित किए गए खिलाड़ियों में अंशुमान भारद्वाज, वेदांत, तनीश, इशांत शर्मा, मोरु नेगी, और अर्श गुप्ता, दिवाकर, ईशान,गुरनूर सिंह, हर्षित भट्ट मनवीर सिंह, सिमरन दीप, अक्षय शर्मा दिव्यांश ठाकुर वैभव, वंश पवार मयंक अजमत अंश,प्रियम जैन, हिमांक वर्मा, अजय, सूर्या, विनायक चौहान, आर्यवरत,भव्य धीमान, हर्षवर्धन, यश ठाकुर आर्यन शर्मा दिव्यांश भारद्वाज,जैनित का चयन किया गया।.. यहां चयनकर्ताओं में मोहन प्रकाश, आलोक कटोच, सतनाम सिंह मौजूद रहे।.. जिला क्रिकेट संघ के…

Read More

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत आमवाला के समीप आज एक हरियाणा रोडवेज की बस व हरियाणा नंबर की बाइक के बीच टक्कर हो गई जिसमें बाइक में सवार हरियाणा के एक व्यक्ति की टांग टूट गई जबकि उसकी बेटी को मामूली चोटे आई हैं। घायल व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है।.. जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की गाड़ी एचआर जीबी 8780 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल नंबर एचआर ए डब्लू 1845 को टक्कर मार दी जिसमें बैठे सुभाष निवासी यमुनानगर हरियाणा की एक टांग टूट गई…

Read More

नाहन: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की ओर से संभागीय एकता समागम 2024-25 का आयोजन पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, संधुआं, रूपनगर पंजाब में 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया गया। इस समागम में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व जम्मू-कश्मीर के जवाहर नवोदय विद्यालय की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस समागम में संगीत की तीनों विधाओं गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिता हुई, जिसमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के बच्चों ने…

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा ग्राम पंचायतों के अंकेक्षण पत्र में वर्णित आपत्यिों(पैरों) के अनुवर्तन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह समस्त मदों की अनुपयुक्त राशियों को समय पर व्यय करें तथा ग्राम पंचायतों के विभाजन तथा पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावनाऐं तैयार कर पांच दिनों के भीतर सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने महालेखाकार तथा राज्य लेखा परीक्षा विभाग…

Read More

…. 1 दिसंबर को चौगान मैदान में होंगे बास्केटबॉल के ट्रायल… नाहन: 1 दिसंबर को ऐतिहासिक चौगान मैंदान में दोपहर 12:00 बास्केटबॉल के ट्रायल लिए जाएंगे। जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ के सह सचिव राकेश चौहान ने यह जानकारी देते बताया कि ट्रायल 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कांगड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान सिरमौर बास्केटबॉल संघ के प्रधान सुशील शर्मा, संघ के सह सचिव राकेश चौहान, बास्केटबॉल कोच अभय कंवर चयन समिति के सदस्य होंगे।

Read More