Author: Ajay Dhiman

नाहन : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी के चलते यहां उपचारधीन मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाहन मेडिकल कॉलेज द्वारा मरीजों को पंखे तक की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है जिससे उमस वाली गर्मी से कैसे बचे।… नाहन मेडिकल कॉलेज की इस गरीबी को देखते मरीजो के तीमारदारों ने खुद ही पंखे का प्रबंध करना पड़ता है।.. उन्हें पंखे लेकर मेडिकल कॉलेज आना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप ऑर्थोवार्ड में देख सकते हैं मरीज के बैड पर पखे लगाए गए हैं।.. उधर नाहन मेडिकल कॉलेज में जो पंख है वह…

Read More

नाहन: शहर के माल रोड पर सड़क सीवरेज की नाली के पास सड़क धस गई है जिसके कारण बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है।.. प्रस्तुत फोटो में आप बना गड्ढा देख सकते हैं।.. जब तारकोल वाली सड़क बनाई गई थी तो इस दौरान बिल्कुल भी यह ना देखा गया कि आने वाले समय में यहां यह सीवरेज की नाली खतरे का सबब बन जाएगी।उधर उधर मौके पर एक्सईन भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने भी आने वाली समस्या को नहीं देखा।… गौर हो की तारकोल की सड़क का जगह-जगह बुरा हाल देखा जा सकता है।…. यह सड़क सही प्लानिंग के साथ…

Read More

नाहन: नाहन बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता ए.के. ने किया। न्यायिक विभाग के स्वामित्व वाली भूमि में रेवले अधिवक्ता। ग्लोबल वार्मिंग और तापमान में अत्यधिक परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए, अधिवक्ताओं ने बड़े पैमाने पर समाज के बीच जागरूकता शुरू करने की पहल की है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और अधिक से अधिक पेड़ लगाना शुरू करें। आज आंवला, हरड़, बेहड़ा, शहतूत, अर्जुन छाल, बेलपत्र, पीपल, सहजन एवं रीठा के पौधे रोपित किये गये। नाहन में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं द्वारा कुल 60 पौधे लगाए जाएंगे। इस…

Read More

नाहन: शहर के कोर्ट रोड के समीप पिछले एक माह से स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से ठप्प पड़ी है।.. जिसके कारण यहां काले अंधेरे का सम्राज्य है।.. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले सारे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के पास स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है और विभाग के कार्यालय के अंदर भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। यह नजदीक में ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग माशीन का स्टोर भी है जिसके के आगे भी अंधरा है। . स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की मांग…

Read More

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में वर्षा शालिकाओ का होना या ना होना एक बात है। वर्षाशालिका यात्रियों के खड़े होने और बरसात से बचने के लिए बनाई जाती है लेकिन वर्षाशालिकाओ को कई जगह पार्किंग का अड्डा बनाया जा रहा है और वहां गाड़िया पार्क की जा रही हैं। जिसके कारण उन्हें बस नहीं दिख पाती है।… नौनी का बाग स्थित वर्षाशालिका का भी यहीं हाल है। यहां निजी बसे और ट्रक पार्क रहते हैं जिसके कारण लोगो को बस का इंतजार वर्षाशालिका के आगे करना पड़ता हैं।… स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान करने की…

Read More

नाहन: ददाहू तहसील के अंतर्गत कटाह शीतला पंचायत में पिछले कुछ समय से बिजली के कट की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण चांदनी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार का शीतला में ढांग, गांवडा, खेना, चम्बियार, खराडी में लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. यहां स्थानीय निवासी शमशेर ठाकुर, अनिल शर्मा, लक्ष्मीचंद, दीपराम आदि ने समस्या का समाधान करने की मांग की है

Read More

नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिला के शिक्षण संस्थानों विशेषकर मैडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, सरकारी और निजी व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों आदि में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि मानवीय जीवन अत्यंत मूल्यवान है, इसलिए रोड़ एक्सीडेंट से बचने के लिए हमें समाज के हर वर्ग विशेषकर युवा वर्ग को जागरूक बनाना होगा। उपायुक्त सुमित खिमटा आज बुधवार को नाहन में जिला रोड़ सेफटी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। *सिरमौर में 18 ब्लैक स्पॉट को ठीक करने पर 3.30 करोड़ का आकलन* उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर…

Read More

नाहन: अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने आज चिढ़ावली कब्रिस्तान व आसपास के क्षेत्र पोधारोपण किया। इस दौरान यहां नीम और तुहनी के 105 पोधे लगाए गए।… अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष व बॉबी अहमद ने बताया कि अभी 100 पौधे और लगाने बाकी है,,आप सबसे गुजारिश है आने वाली पीढियों को बचाना है जिससे वो सांस सही ढंग से ले सके तो आप सब एक एक पेड़ भी लगाए तो ये प्रकृति भी हमारा ख्याल रखेगी। इस पौधारोपण कार्यक्रम में सलीम अहमद,इस्लाम खान,मोबिन,इकबाल शेख,इम्तियाज मिर्जा, मोहम्मद रफी, तेहसीन मिर्जा, इमरान खान, मोहम्मद कैफ,धोनी,आरिफ अंसारी,नावेद सय्यद इस नेक काम में शामिल हुए।

Read More

नाहन: सिरमौर पुलिस की स्पेशल टीम ने आज गौशाला के पास एचपी 71 9857 गाड़ी में तलाशी के दौरान उसमें बैठे लड़का क्षेत्र के कुलदीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके कब्जे से 18 पेटीएम बरामद की है जो अवैध रूप से लेकर आ रहा था।.. इनमें 7 बीयर,7 देसी व चार इंग्लिश शराब की पेटिया मौजूद थी।

Read More

नाहन: देवनी पंचायत के अंतर्गत कौथरों गांव का एक प्रतिनिधि मंडल आज अधिशासी अभियंता अरशद अहमद से मिला। इस दौरान प्रतिदिन मंडल ने कौथरों गांव व अन्य कुछ गांव में नहीं हो रही पानी की सप्लाई को लेकर अवगत कराया और उक्त समस्या का हल करने की मांग की। अधिशासी अभियंता अरशद अहमद ने कहा की समस्या का जल निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर चौधरी जमशेद, रामकुमार, नितेश मौजूद रहे।

Read More