नाहन: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गत दिन नाहन के चौगान में आयोजित रैली हर लिहाज से ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही। इस प्रकार की रैली ना तो नाहन में पहले कभी हुई है और न ही भविष्य में ऐसा संभव प्रतीत होता है। भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने अपने ऐतिहासिक संबोधन से चौगान मैदान में उमड़े जन सैलाब को मंत्रमुग्ध कर दिया। विनय गुप्ता ने कहा कि जितने लोग चौगान पंडाल में उपस्थित थे उससे दोगुने की संख्या में लोग नाहन के बाजारों, सड़कों, गलियों इत्यादि में उपस्थित रहे। नाहन…
Author: Ajay Dhiman
नाहन : सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी संदीप अत्री ने बताया कि गत 24 मई को, उन्होंने व उनकी टीम ने पांवटा साहिब में पड़ने वाले खारा वन क्षेत्र में 14,500 लीटर लाहन जब्तकर लाहन और भट्टियों को नष्ट कर दिया। उन्होने बताया कि उनकी टीम जिसमें राज्य कर व आबकारी अधिकारी, शशिकांत, प्रेम राज नेगी, सन्नी वर्मा, राम पाल, श्याम सिंह, सतवीर सिंह चपड़ासी तथा वाहन चालक ओम प्रकाश व राकेश शामिल थे ने घने वन क्षेत्र में 14 किलोमिटर तक तलाशी अभियान चला कर पांच अलग-अलग स्थानों पर 14,500 लीटर लाहन का पता लगाया जिसकी अनुमानित कीमत…
नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहाने में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को तीसरा मौका देने की अपील की। इस दौरान अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि नाहन के साथ मेरा रिश्ता पुराना है जब मोदी प्रधानमंत्री नहीं था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात चौगान मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की वे नाहन को नहीं भूले हैं नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में नाहन भाजपा की श्यामा शर्मा, चंद्र मोहन ठाकुर, बलदेव भंडारी जगत सिंह नेगी को याद किया और सिरमौर पकवानों के बारे में…
नाहन: औद्योगिक कालाआम के अंतर्गत नागल सुकेती सड़क मार्ग पर देर रात्रि एक स्कूटी को एक ट्रक दे तेज गति में आते हुए कुचल दिया जिसमें स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि स्कूटी चालक की हालत सही है।. उधर घटना का अंजाम देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी नागल सुकेती अपने साथी के साथ उद्योग से छुट्टी कर स्कूटी पर घर जा रहा था इस दौरान अचानक आगे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने तक देस्कूटी टक्कर मार दी जिसमें मौके…
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत त्रिलोकपुर के जंगल में आज पेड़ से लटकी एक प्रवाशी कामगार की शत विक्षत लाश मिली है। यह लाश एक उद्योग में काम करने वाले कामगार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आज कालाआम पुलिस को वन विभाग के कर्मचारियों ने सूचना दी की जंगल में एक लाश मिली है । इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।…. जानकारी के अनुसार यह लाश विजय पाल उमर 35 साल निवासी पंडितपुरवा, डाकघर बहादुरपुरा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का…
नाहन: 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर शहर में सड़कों का कायाकल्प होना शुरु हो रहा है। शहर की सड़कों के वह गड्ढे जो लंबे समय से नासूर बने हुए थे अब उन्हें लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद द्वारा भरा जा रहा है।… प्रस्तुत फोटो माल रोड के गड्डे की है .. जिसे लोक निर्माण विभाग के मजदूर कंक्रीट से दुरुस्त कर रहे है।..विभागों को हमेशा ही इस तरह का कार्य करना चाहिए सुंदर है।
नाहन: 24 मई को नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही आम जनमानस को सूचित कर दिया गया था कि सड़क में कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। 23 मई, वीरवार को पुलिस प्रशासन ने इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए सड़क व सड़क के किनारे पर्किंग में पार्क वाहनों को पिकअप में डालकर अपने कब्जे में लिया। वीरवार को माल रोड पर चार मोटरसाइकिल को पुलिस ने सड़क से उठाकर वाहन द्वारा अपने कब्जे में लिया है।
नाहन: शहर के कांशीवाला सब्जी मंडी में आज दो सांडों की जबरदस्त लड़ाई के चलते सब्जी मंडी की बाउंड्री वॉल ( सुरक्षा दीवार )टूट गई। इस बाउंड्र वॉल की दीवार की चपेट में आकर स्थानीय व्यक्ति मेहताब की गाड़ी एचपी 17डी -8589 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। और एक सांड गाड़ी के ऊपर भी गिरा। यहां सांड आगे सड़क पर निकल गया। गाड़ी के मालिक मेहताब अली ने जिला प्रशासन से उसकी गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। गौर हो की सब्जी मंडी के समीप आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है और आवारा पशुओं…
नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में चाइल्ड ओपीडी के बाहर पंखे की कोई भी व्यवस्था नहीं है। बुधवार को अपने बच्चों का इलाज करवाने आए परिजनों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा।… यह हैरानी की बात यह रही कि अंदर ओपडी के डॉक्टर के पास तो पंखे की पूरी व्यवस्था थी।.. लेकिन बाहर परिसर में जहां कड़ी गर्मी में में मां-बाप अपने नन्हें मुन्नो के साथ बैठे थे वहां कोई भी पंखा नहीं था। उधर जगह छोटी होने के कारण कई माता-पिता को अपने बच्चों के साथ चिलचिलाती धूप में काफी परेशान होना पड़ा। इस दौरान परिजनो ने पर्ची से…
नाहन: भारत की राजधानी दिल्ली में विगत 17 से 19 में तक ग्रुप कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी समारोह का एवं दिल्ली की अर्पणा फाइन आर्ट गैलरी में नरेश कपूरिया और प्रियंका कोठारी द्वारा किया गया इससे कला देश भर से 24 कलाकारों ने भाग लिया नाइजीरिया के कलाकार ने भी अपनी कला को प्रस्तुत किया। नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया।.. वार्षिक सकी इससे पहले भी नेशनल व इंटरनेशनल कला प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके हैं और हिमाचल का नाम रोशन कर चुके हैं