नाहन: शहर की रानीताल बाग के समीप में मोबाईल चोरी करने वाला स्थानीय युवक दिल्ली गेट पर अपने दोस्त के जश्न मनाया। हलवाई की दुकान से जलेबी खाने के बाद बाहर निकाला तो कुछ लोगों उसे पहचान लिया और मोबाइल के मालिक को इसकी सूचना दी। जिसके मोबाइल मालिक का बेटा दीपक गुप्ता व हरजीत सिंह मोके पर पहुंचे। और दोनों ने युवक को पकड़ लिया और उस मोबाइल बरामद किया।… इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी करने वाली युवक का नाम राहुल है जो मसानपुरा मोहल्ला का रहने वाला है। उधर…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग में लगातार मछलियां मर रही है और इन मछलियों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उधर मछलियों को बचाना दूर की बात रही मरी मछलियों को तालाब से हटाया तक नहीं जा रहा है। जिसके कारण रानीताल बाग में गंदी बदबू का आलम है। … बता दे कि पिछले लंबे समय से तालाब में मरी मछलियां सड़ रही है। और उन्हें निकालने के लिए नगर परिषद द्वारा कोई भी कम नहीं उठाया गया है।… इससे पहले जब कालीस्थान तालाब को खाली किया गया था उस समय वहां से लाई गई मछलियों…
नाहन: नाहन पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल आज पंचायत प्रधान सुषमा सैनी की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता को एक शिकायत पत्र सौपा। इस शिकायत पत्र में बताया गया कि नाहन पंचायत में पिछले तीन माह से पानी की समस्या बनी हुई है। शिकायत पत्र में बताया गया कि जल शक्ति विभाग कर्मचारी स्थानीय ग्रामीणों से कहते हैं कि पहले नाहन शहर को पानी दिया जाएगा। आपको कल पानी दिया जाएगा पानी दिया। इस तरह से लोगों को तीन-चार दिन बाद पीने का पानी मिल रहा है। और…
नाहन: जिला सिरमौर में इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख सम्मान योजना निधि के तहत 4 हजार 128 महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है और लाभार्थी महिलाओं ने यह राशि बैंक से प्राप्त भी कर ली है। जानकारी के अनुसार 26 मई 2024 को जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय जिले से प्राप्त हुए 49 हजार 888 फॉर्म में से स्वीकृत फार्म में से 4128 महिलाओं को इसका लाभ मिला है। जानकारी के अनुसार नाहन में 7600 फार्म में से 770 महिलाओं को इसका लाभ मिला है, जबकि इसी तरह पांवटा साहिब में 17255 से 1595 महिलाओं को इसका लाभ मिला। उधर…
# नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत मोगीनंद में पिछले तीन माह से बिजली के कट लगातार लग रहे है जिसके कारण स्थानीय लोग काफी परेशानी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली के कट रोजाना दोपहर के समय लग रहे हैं इस समय भीषण गर्मी पूरे उफान पर होती है। ऐसी स्थिति में बिजली न होने का अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों को किस तरह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कट दोपहर में 2बजे से 4 बजे तक लगते हैं। इस दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। … स्थानीय लोगों में…
नाहन: हिमाचल पुलिस की आईजी जीपी सिंह ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में जो पशु को जावेद नामक योग द्वारा काटते हुए दिखाया गया है यह पशु प्रतिबंधित पशु नहीं है। उन्होंने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जावेद के खिलाफ मामला यूपी और नाहन में मामला दर्ज हुआ है।.. उन्होंने आम जनता से कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह का ऐसा मैसेज ना डाला जाए जिससे धार्मिक भावना आहत हो और सांप्रदायिकता बड़े। जेपी सिंह ने बताया कि श्रीमाली एक शांतिप्रिय जिला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सफाई व्यवस्था चरमराई रही हुई है। शहर में कूड़ा समय पर नहीं उठाया जाता है और जहां पर बोर्ड लगे हैं कि कूड़ा फेंकना माना है वहीं पर कूड़ा फेंका जाता है। और जो यहां कूड़ा फेंकेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरव की स्थान पर कूड़ा फेंकने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी आती है इसके बावजूद भी स्थानीय लोग ही कूड़ा फेंकते हैं उधर स्पाई करने वाले कम कर्मचारी भी इधर-उधर से कूड़ा उठाकर वही फेंकते हैं। फिर यहां बोर्ड लगाने का मतलब क्या रहा। शहर के माधुरी चौक, दमकल विभाग के कार्यालय के…
नाहन: कोलर में आज सिरमौर क्रिकेट क्लब द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच हुआ। जिसमें स्कॉलर होम ने में कोलर को पांच विकेट से पराजित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की पंचकूला की उपाध्यक्ष सुदेश रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां स्कॉलर होम इलेवन और कोलर के बीच में खेला गया। जिसमें कोलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए जिसमें विकास ने 82 देशराज ने 52 रन बनाए। उधर स्कॉलर होम पांच विकेट से यह मैच जीत लिया यहां पर अंकुश धारीवाल ने 101 रन का…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गोवंश की हालत देखी जा सकती है।…गाय माता का दूध सभी पीते हैं, कोई भी धर्म का व्यक्ति हो गाय का दूध जिंदगी पर पीता है। इसलिए गाय के लिए सब का फर्ज है कि इसकी सुरक्षा करें और इन्हे सड़कों पर यूं ही ना भटकने दे।.. जिला मुख्यालय नाहन में एक लंबे समय से गोवंश सड़कों पर भटक रहा है। इनमें आवारा गाय तो है ही साथ में जिन लोगों ने शहर में गाय पाल रखी है वह भी अपनी गाय को आवारा सड़कों पर छोड़ देते हैं।.. उन्हें केवल गाय के दूध से…
नाहन: बड़ा चौक में हिंदू महा पंचायत के संपन्न होने के बाद हिंदू संगठन के सदस्य उपायुक्त कार्यालय गए जहां उन्होंने उपायुक्त सुमित खिमटा को ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्य आरोपी जावेद नाम के युवक जिसने गाय को काटा है, वह मुख्य दोषी होना चाहिए।उसने सोशल मीडिया में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का कितने किया है। हिंदू धर्म में गाय माता को माता का दर्जा दिया गया है। और इसमें तिथि देवी देवताओं का वास होता है। गाय माता के साथ किया गया तृतीया कभी भी हिंदू समाज सहन नहीं कर सकता। ज्ञापन में कहा गया कि जहां…