….नाहन: डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में आए दिन पार्किंग की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है।.. नहर मेडिकल कॉलेज में उपचार करवाने आए लोगों को कहीं भी पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल पा रही है जिसके कान उन्हें मजबूरी में हर कहीं अपने वहां पर करने पर रहे हैं। जिला प्रशासन वीर नहान मेडिकल कॉलेज में पार्टी की समस्या के निदान के लिए कोई प्रबंध नहीं कर सका है जिसके चलते यहां अक्सर लोगों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती है और उन्हें हर कहीं अपनी वहां पर करने पड़ते हैं। नहान मेडिकल कॉलेज कन्या…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: भगवान श्री जगन्नाथ जी यात्रा मंडल की एक बैठक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ जी की 16 वीं रथ यात्रा होगी। इसी दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी के प्रवेश द्वार के लोकार्पण भी होगा।. यह भव्य द्वार दिल्ली गेट के समीप बनाया जा रहा है। बैठक में लोक निर्माण विभाग से शहर में चल रहे सड़क के कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की गई। उधर बैठक में बताया गया…
नाहन: शहर के मालरोड पर स्थित नगर परिषद की बिल्डिंग के ऊपर पिछले लंबे समय से पेयजल की टंकियां का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप और ओवरफ्लो पानी को देख सकते हैं पिछले लंबे समय से यह पानी लगातार ओवरफ्लो होकर सड़क पर गिर रहा है।… स्थानीय लोगों ने इस बाबत जल शक्ति विभाग को भी कई मर्तबा शिकायत कर दी है लेकिन इसके बावजूद भी उक्त टंकियो का ओवरफ्लो पानी नहीं रोका गया है।
नाहन: पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत रामाधौन रोड पर ठंडा नाला के साथ जंगल में मिली लाशों की पहचान उनके परिवारजनों द्वारा कर ली गई है, तथा दोनों मृतक नाबालिग हैं और पांवटा साहिब क्षेत्र के रहने वाले पाए गए हैं । गौरतलब है कि लडकी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में पुलिस थाना माजरा में अभियाेग संख्या 98 /24, दिनाँक 06-06-2024, निम्नधारा 363 IPC पंजीकृत किया गया था, जो अभियोग पुलिस थाना माजरा में अन्वेष्णाधीन है । उपरोक्त दोनों मृतकों के शवों का postmortem डॉ० वाई० एस० परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया जा रहा है और post-mortem के…
नाहन: रामाधोण रोड पर पाइप लाइन से नीचे महिला व पुरुष के शव पेड़ से लटके मिले हैं। थाना पुलिस की टीम इस बाबत तब तपतीश में जुटी है। दोनों शवो की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार प्रधान, ग्रांम पंचाय़त सैन की सैर ने टेलीफोन के माध्यम से पुलिस थाना सदर नाहन में सुचना दी कि रामाधौण रोड पर पाइप लाईन से निचे जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड से लटका हुआ है । उक्त सुचना के प्राप्त होने पर पुलिस थाना सदर नाहन की पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची । छानबीन के…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में उखाड़ी जा रही टाईलो के मध्यनजर देर रात जेसीबी द्वारा माल रोड पर पानी के कनेक्शन तोड़ दिए गए हैं जिसके चलते माल रोड की कच्ची सड़क पर पानी फैल गया है जिसके कारण सड़क में दलदल बन गई है। प्रस्तुत फोटो में आप दलदल बनी सड़क की हालत को देख सकते हैं। जिससे आम रहागीर का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार यहां दो पानी के कनेक्शन टूटे हैं जिसके कारण यहां पानी सड़क पर आया है।… स्थानीय दुकानदार व लोगों कहा की टाईल उखाड़ने का काम सही तरीके से…
नाहन: राजकीय उच्च विद्यालय केंट प्रबंधन समिति के सदस्य आज उपायुक्त सुमित खिमटा से मिले। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल में 4भवनो के निर्माण के लिए मांग की। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि कमरे में होने की चलते छोटे बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।… पुराने कमरों की छत मे प्लस्तर गिरता रहता है जिसके कारण काफी खतरा बना रहता है।…. एसएमसी में इस बाबत उसे समस्या का निधन करने की मांग की है। उधर उपायुक्त ने कुछ समस्या पर गौर करते हुए इस पत्र को बीडीओ…
नाहन: हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी बढ़ती गाद के कारण सिकुड़ती जा रही है।… इस पवित्र झील को रेणुका जी सेवा समिति द्वारा साफ सुथरा करने का बीड़ा उठाया गया था। यह समिति पिछले 6 माह से उक्त झील को श्रमदान कर साफ कर रही थी।.. वन्य प्राणी विभाग द्वारा समिति को हाल ही में झील को साफ करने से रोका गया।… उक्त समस्या को लेकर जून का सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त सुमित खिमटा से मिला और उन्होंने उपायुक्त से इस गंभीर समस्या को लेकर चर्चा गई उन्होंने कहा हमें गाद साफ करने…
नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला विक्रम बाग में प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ जिसमें सरस्वती से इस्तगफार को प्रधान बनाया गया। इस्तगफार दूसरी बार एमसी के प्रधान बने हैं। उधर स्कूल प्रबंध समिति की कार्यकारिणी में उप प्रधान उषा रानी जबकि रानी, पूनम, बाला देवी, पिंकी को सदस्य चुना गया।
नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलाभूड़ स्कूल प्रबंधन समिति की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर करने की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिती से सोमनाथ ठाकुर को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष के लिए चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया तोमर, पंचायत प्रधान शेर सिंह उपस्थित रहे।