नाहन: पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम ने आज नाकाबंदी के दौरान शराब का एक बहुत बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाब रही है। जानकारी के अनुसार समय करीब 4.40 बजे प्रातः नाकाबंदी के दौरान नाड़ी बाईफ्रिकेशन पर तो उसी समय राजबन की तरफ से एक कार मौका पर आई । जिस कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर नाका स्थल से करीब 10 मीटर पीछे ही अपनी कार को रोककर वापस राजबन की तरफ भाग गया । कार की चैकिंग के दौरानउपरोक्त गाडी में से कुल 576 बोतलें (48 पेटियां) देसी शराब तथा 96 बोतलें (8 पेटियां) बीयर बरामद हुए…
Author: Ajay Dhiman
नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की टीम ने गश्त व सुराग बुरारी, आबकारी एवं मादक पदार्थ अधिनियम, मानव तस्करी, अंग तस्करी, जबरन मजदूरी, वैश्यावृति एवं अवैध खनन हेतु धौलाकुआं, माजरा तथा पांवटा-साहिब इत्यादि की तरफ रवाना थी तो गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चमन लाल, निवासी देवीनगर, कृपालशीला पाँवता साहिब पिछले काफी समय से अपने रिहायशी मकान में चिट्टा/ हैरोईन बेचने का अवैध धंधा कर रहा है, जो आज भी अपने रिहायशी मकान/ कमरा से अपने ग्राहकों को चिट्टा /हैरोईन बेच रहा है । पुलिस में सुचना के आधार पर…
नाहन: शहर के बाल्मीकि मोहल्ला में मौजूद झरना टूट गया है जिसके चलते आते जाते राहगिरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप टूटा झरना देख सकते हैं। स्थानीय यर क्लब नाहन के सदस्यों ने इस बाबत अगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता को शिकायत पत्र दिया है लेकिन इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। युवा क्लब के अध्यक्ष राजेश भुम्भक, पूर्व प्रधान हरिश कल्याण,लाजपत राय,अनिल,नीरज,मनोज, आशीष, सोनू, सूरज, रमन, राकेश, राकेश, चहल, भागेश, काली, बिंदु शानू, अभिषेक अजय आदि सदस्यों में झरने को दुरुस्त करने की मांग की है।
नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर जिला की पवित्र श्री रेणुका जी झील अंतराष्ट्रीय महत्व की झील है जिसके संरक्षण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष संपन्न श्री रेणुका जी मेले को पहली बार ‘‘ग्रीन मेले’’ की संज्ञा दी गई जिसमें स्वच्छता विशेष कर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘ग्रीन श्री रेणुका जी फेयर’’ के आयोजन के उपरांत विभिन्न स्तरों पर इसकी प्रशंसा हुई है। उपायुक्त सुमित खिमटा पिछले कल मंगलवार को नाहन में जिला स्तरीय वैटलैंड कमेटी की सिरमौर की पहली बैठक…
..कोलंबिया के ड्रग माफिया डॉन प्लेटा ओ प्लामो को मानता था अपना आदर्श वासु.. नाहन: सिरमौर पुलिस की टीम ने वाल्मीकि मोहल्ला से जिस युवक सम्राट ऊर्फ वासु को गिरफ्तार किया है वह कोलंबिया के ड्रग माफिया प्लेटा ओ प्लामो को अपना आदर्श मानता था। …प्रस्तुत तस्वीर उसके घर से भी बरामद की हैँ, जोकि प्लेटा ओ प्लामो की हैँ।1980- 90 का विश्व का सबसे शक्तिशाली एक ड्रग्स माफिया था। जिसने ड्रग्स का कारोबार कर काफी धन कमाया था और एक अमीर व्यक्ति था।… …वासु ने अपने घर को किले की तरह बनाया हुआ है पुलिस अधीक्षक.. पुलिस अधीक्षक रमन…
….ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान नाहन: शहर के नया बाजार में पिछले दो दिन से एक हरियाणा नंबर की गाड़ी पार्क है। गाड़ी के मालिक द्वारा उक्त गाड़ी को उचित जगह नहीं लगाया गया है जिसके चलते जहां यहां पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर गाड़ियों को एक दूसरे को पास देने में भी दिक्कत आ रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का चालान कर दिया गया है। उधर गाड़ी की आरसी डिटेल में गाड़ी का नंबर भी नहीं हैँ। यातायात पुलिस ने उक्त गाड़ी के साथ मालरोड व अन्य…
..स्थानीय लोगों को 2 महीने से झेलनी पड़ रही परेशानी.. नाहन: शहर के गुनूघाट में विगत 29 फरवरी को एक दुकानदार के ज्वलनशील पदार्थों के भंडार में लगी भीषण आग में वहां स्थित शौचालय को भी नुकसान पहुंचा था।.. जिसमें शौचालय का प्लस्तर व अन्य नुकसान हुआ था। मार्च माह में उक्त शौचालय का काम शुरू हुआ जो की कछुआ गति से चल रहा हैँ आज 2 माह बीत जाने के बाद भी उक्त शौचालय आम जनता को समर्पित नहीं हो पाया है। सामान्य रूप से एक शौचालय की मरम्मत में करने में 3 दिन या एक हफ्ता तक लग…
..पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पकड़ा चिट्टेबाज.. नाहन: सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम चिट्टा व्यापार पर अपनी पैनी निगाह रखे है।… पुलिस की टीम चिट्टे का कारोबार करने वालों को दबोच रही, सफलता हासिल कर रही है।.. इस कड़ी में आज पुलिस की टीम ने वाल्मीकि नगर नाहन में गैस गोदाम के पास एक युवक के कब्जे से 110 ग्राम के करीब चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वासु उम्र 23 साल के करीब के कब्जे से 110 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस केस में अभी…
नाहन: जिला सत्र न्यायाधीश परिसर में आज सभी अधिवक्ताओं ने कोई केस नहीं लड़ा बल्कि आम आदमी को अपने हाथों से भोजन करवाया। जी हां अदालत परिसर में चौदस पर पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन द्वारा यह पुण्य कर्म किया गया। बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने इस धार्मिक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अत्री ने कहा कि अदालत परिसर में पहली मर्तबा इस तरह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य अदालत परिसर में सकारात्मक लाना और शुद्धि करना है।.. अदालत परिसर…
नाहन: दिल्ली गेट पर आज अज्ञात युवकों ने स्थानीय युवक पर हमला कर दिया है जिसमें युवक के शरीर चोटे आई है।..जानकारी के अनुसार श्याम सिंह निवासी गोविंदगढ़ मोहल्ला के साथ हरियाणा के कुछ युवको ने अकारण जमकर हमला कर दिया जिसमें श्याम सिंह को शरीर में चोट आई है। उधर अज्ञात युवको ने शाम सिंह की स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर कच्चा टैंक पुलिस चौकी के जवान पहुंचे हैं। इस मामले में पुलिस तपतीश कर रही हैँ।