नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे के बेचने का धंधा लगातार जारी है। पुलिस की टीम इस धंधे में लिप्त नशे के नशा के सौदागरो को पकड़ने में डटी हुईl रविवार रात्रि पुलिस की एसआईयू की टीम ने वाल्मीकि मोहल्ला में सोहनलाल के कब्जे से 11.8 ग्राम चिट्टा व 11हजार 900 रूपए बरामद किए हैं। योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चार दिन के डिमांड पर लिया गया है।
Author: Ajay Dhiman
नाहन: नाहन के एक निजी संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर डाइट कलरल मीट का समापन हुआ। इससे पहले यह प्रतियोगिता दो दिन जिला परिषद भवन में चली थी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी डाइट स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान वह शिमला संसदीय सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विजेता डाइट स्कूलों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ग्रुप सॉन्ग में ऊना जिला प्रथम चंबा जिला दूसरे स्थान और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह फोक डांस में…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के तहत वार्ड नंबर 12 में पिछले कल शनिवार को पहला समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में वार्ड 12 के लोगों की समस्याओं को जाना गया और मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने उसका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। यह समाधान शिविर में हर वार्ड में किए जाएंगे। वार्ड नंबर 12 में आयोजित शिविर में सफाई निरीक्षक सुलेमान ने लोगो को कचरा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया दी इस दौरान लोगो को गिले…
… नाहन: इटली में होने वाली स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में आस्था वेलफेयर सोसाइटी की कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद का चयन हुआ है। इटली में 7 माह से 15 मार्च तक स्पेशल ओलंपिक गेम्स अभी तो होंगे इसके लिए दोनों खिलाड़ी 6 मार्च को रवाना होंगे। शनिवार को आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता निकाह की उनको एक बेहतरीन मौका मिला…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नशेड़ी युवा व मनचले युवा तेज गति में बाइक चला रहे हैं। धीरे से बाइक चलाना उनके हाथ में नहीं है। इसलिए शहर में अक्सर बाइक चला को द्वारा कहीं दुर्घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। इस कड़ी में एक बाईक चालक ने अपने दादा के साथ बस का इंतजार कहीं कर रही एक यूकेजी में पढ़ने वाली बच्ची को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्ची की टांग में चोट आई है। बताया गया कि बच्चे की टांग की हड्डी तो नहीं टूटी है लेकिन उसका मांस फट गया है। जानकारी के कार्मल…
नाहन: माजरा पुलिस की टीम ने पिपली वाला जोहड़ो के पास एक व्यक्ति को 461 नशीले कैप्सूल के साथ धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लियाकत अली निवासी जगतपुर (माजरा) को 461 नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि लियाकत अली मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। पुलिस को देखते ही लियाकत मोटर साईकल एक साइड लगाई और जंगल की ओर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर लियाकत अली को पकड़ लिया।
नाहन: जिला सिरमौर में आज पटवारी विभाग कानून को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। जिसके चलते लोगों को अपने भूमि संबंधी कार्य के लिए में समस्याओं का सामना करना पड़ा। यहां बताया गया कि पटवारी कानूनगो ने प्रदेश सरकार से स्टेट कैडर की अधिसूचना रद करने,नायब तहसीलदार का कोटा 60 से 80% किया जाने, बलवान कमेटी की सभी सिफारिशें सरकार लागू करने व दूसरे विभागो के कार्य संबंधित विभाग से करवाया जाने की मांग की गई। इसके साथ वेतन विसंगति को दूर किए जाने की मांग की गई है। गिलास रिमोट संयुक्त पटवारी का अनुभव महासंघ के प्रधान जी शर्मा ने…
नाहन: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर की बैठक कुब्ज़ा पवेलियन रेणुका जी में जिला प्रधान रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी तहसील इकाइयो के प्रतिनिधि ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य सरकार द्वारा पटवारी एवं कानूनगो का जो राज्य कैडर किया गया है उसका जिला कार्यकारिणी पुरजोर विरोध करती है तथा इस संबंध में राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिए गए अनिश्चित कालीन हड़ताल जो कल दिंनाक 28 फरवरी से शुरू होंगी उसका जिला सिरमौर समर्थन करता है। महासंघ राज्य सरकार से आग्रह करती है राज्य कैडर की अधिसचूना तुरंत प्रभाव से…
नाहन: इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के बैनर तले व क्षेत्रीय केंद्र शिमला के मार्गदर्शन अनुरूप डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन स्थित अध्ययन केंद्र 1108 में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक तृतीय वर्ष के छात्रों और एन एस एस का स्वयंसेवियों ने भाग लिया । अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो० बारू राम ठाकुर व सहायक समन्वयक प्रो० सुदेश शर्मा न इग्नू तहत चल रहे 300 सज्यादा कार्यक्रमों की जानकारी साँझा की साथ ही यह भी बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० प्रेम भारद्धाज का मार्गदर्शन में अध्ययन केंद्र…
नाहन: मोगी नंद में आज सुबह 10 बजे पुलिस को एक युवक की क्षत -विक्षिप्त शव मिला है। जिसकी पहचान राजीव उम्र 24 वर्ष निवासी जलाल नगर तहसील ओला जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मृत्यु किस तरह हुई इसमें पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि युवक शराब का आदी था। यह युवक मोगीनंद में ही किराए के मकान में रहता था