नाहन: देवनी पंचायत के अंतर्गत कौथरों गांव का एक प्रतिनिधि मंडल आज अधिशासी अभियंता अरशद अहमद से मिला। इस दौरान प्रतिदिन मंडल ने कौथरों गांव व अन्य कुछ गांव में नहीं हो रही पानी की सप्लाई को लेकर अवगत कराया और उक्त समस्या का हल करने की मांग की। अधिशासी अभियंता अरशद अहमद ने कहा की समस्या का जल निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर चौधरी जमशेद, रामकुमार, नितेश मौजूद रहे।
Author: Ajay Dhiman
नाहन: शहर के रामकुंडी में ईदगाह के बरसाती पानी के निकासी के लिए खोदी गई नाली का अधूरा काम स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सब बना हुआ है।.. नगर परिषद द्वारा ईदगाह से बरसात की नाली नीचे सड़क से बह रही सीवरेज की नाली में जोड़ी जा रही है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह काम बंद पड़ा है। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा घरों के पास आकर अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। उधर सीवरेज की नाली भी तोड़ी गई है जिसकी बदबू से लोगों का जीना मुहाल…
नाहन: नाहन कालाआम दो सड़का पर आज ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें उनके हाथ में चोट आई है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंचार्ज उक्त बाइक को रोकन रहे थे। लेकिन बाइक चालक ने ट्रैफिक इंचार्ज को देखते ही तेज स्पीड कर दी और इसमें ट्रैफिक इंचार्ज को हाथ में चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी डेंजर ड्राइविंग का चलान भी खिलाफ किया गया है।
सिरमौर में जुलाई माह में डेंगु के 53 मामले आये नाहन: नाहन क्षेत्र में बढ़ते डेंगु के मामलों पर नियंत्रण पाने और आमजन को डंेगू से रोकथाम हेतु जागरूक करने के उददेश्य से आज सोमवार को उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपायुक्त कार्यालय मे आयोजित की गई। उपायुक्त सुमित खिमटा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए नाहन नगर परिषद को शहर में डेंगू मच्छरों पर नियंत्रण के लिए नियमित फोगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पावंटा तथा अन्य शहरी क्षेत्रों में भी फोगिंग करने के लिए नगर…
नाहन: देवनी पंचायत के अंतर्गत कौथरों गांव में पिछले एक माह से पेयजल की दिक्कत पड़ी हुई।जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के कोथरों गांव के साथ डांडीपुर, बंबी,मंडपा ,खेड़ा, केथियों व विक्रम बाग पंचायत के सेथियो व बेला गांव भी उक्त योजना के अंतर्गत आते हैं। जहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।उधर जल शक्ति विभाग द्वारा गांव को उपलब्ध कराए ज जाने वाले उठाओ पेयजल योजना को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।… ग्रामीणों को टैंकर व मारकंडे का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग द्वारा उक्त योजना…
नाहन: नाहन के स्पेशल डिटेक्शन सेल, महिला पुलिस स्टेशन (डब्ल्यूपीएस) ने एक नियमित अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। जिसमें पुलिस ने दुगाना तहसील कमरहु में आरोपी लायक राम उर्फ पहलवान उम्र 69 वर्ष के पुत्र नाथू राम निवासी ग्राम कांडो पी.ओ. के पास से 181 पेटी जिसमें कुल 2172 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। जो उसने अपनी दुकान में रखी थी। इन 181 बक्सों में से 135 बक्सों में 1620 बोतलें देशी शराब वीआरवी सैंट्रा थी, जो केवल हिमाचल प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए है, 27 बक्सों में 324…
नाहन: नाहन के स्पेशल डिटेक्शन सेल और महिला पुलिस स्टेशन ने रात्रि कोलर में एचपी17एफ 1025 और एचपी63ई 1129 वाले दो वाहनों पकडा है, जिसमें से पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। ऑपरेशन के दौरान, दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 325 पेटियां जब्त की गईं, जिनमें 3900 बोतलें अवैध देशी शराब, विशेष रूप से वीआरवी संतरा (केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए) थीं। पुलिस ने इस मामले में अमर सिंह, पुत्र लाल सिंह, निवासी वीपीओ कोलार, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर व रंदीप, पुत्र जगमोहन, निवासी ग्राम ड्रेना, डाकघर…
नाहन: जिला सिरमौर में कुछ दुकानदार पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। और आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना और उन्हें ठगना उन्होंने शुरू हो कर दिया है। इसलिए अब आम उपभोक्ता का फर्ज है कि वह कोई भी सामान ले तो उसे देखकर जांच पर कर ले बिना मार्ग बिना एक्सपायरी और मैन्युफैक्चर डेट का कोई भी सामान व न खरीदे।… जी हां पांवटा साहिब में एक मिठाई की दुकान में कुछ बोतलों में बीना मार्क, बिना मैन्युफैक्चर डेट और एक्सपायरी डेट अंकित मीठा दूध बोतल में बेचा जा रहा है।……
नाहन: आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ ब्लॉक इकाई की एकई महत्वपूर्ण बैठक पांवटा साहिब में रखी गई और बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश चौहान जी उपस्थित हुए बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए ब्लॉक कार्यकारिणी का मानना है की ब्लॉक paonta sahib में 300 के लगभग और जिला में 1500 से ज्यादा और प्रदेश में 30 हजार से भी ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी विभिन्न सरकारी विभागों में 13–14 वर्षो से अपनी सेवाए दे रहे है परंतु सत्ता में काबिज कोई भी सरकार आई किंतु आज तक आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए किसी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गौवंश की बेकद्री पूरी तरह हो रही है। नाहन शहर में गौवंश घायल अवस्था में तड़प कर मर रहा है तो कहीं गोवंश करंट की चपेट में आकर मर रहा है। जी हां इस ताजा कड़ी में आर्मी पोस्ट के पास देर रात्रि दो बैल करंट लगने से बुरी तरह झूलसकर मर गए हैं।.. जानकारी के अनुसार आर्मी पोस्ट से समीप बिजली के खंभे से जुड़ी तार में करंट लगने से दोनों की मौत हुई है।.. जिला प्रशासन और नगर परिषद को गोवंश को बचाने के लिए गंभीर होना पड़ेगा। जो संस्थाऐ गौवश के संरक्षण…