नाहन:उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि भारतीय मूल की दो विदेशी महिला पर्यटकों का आज शनिवार सुबह सिरमौर जिला के चूड़धार की “तीसरी” से वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू की गई इन दो महिला पर्यटकों की शुक्रवार कल शाम चूड़धार के तीसरी में फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी जिसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने इनके रेस्क्यू के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध करने आरंभ किए। उपायुक्त ने बताया कि रेस्क्यू की गई इन दो महिला में एक का नाम रिचा अभय सोनावाने है…
Author: Ajay Dhiman
… ना भत्ते ना मेडिकल बिल, न बढ़े वेतनमान की दूसरी किस्त… नाहन: पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन की नाहन इकाई की एक बैठक संगठन के प्रधान गुरुदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई।.. इस बैठक में संगठन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार व पथ परिवहन निगम पर उनसे सौतेला विभाग करने का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा कि उनके लांबित भत्ते व बढ़े हुए वेतनमान की दूसरी किस्त उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है।… जबकि अन्य विभाग को ये किस्त जारी हो चुकी है। उधर इसी तरह उनके वर्षों से मेडिकल बिलों का भी भुगतान नहीं हुआ है।…
नाहन: दमकल विभाग के कार्यालय के समीप सड़क में दोनों और वाहन पार्क होने के चलते दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी गाड़ी निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. सड़क में बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर मौके पर नहीं पहुंच पाती है और वह लेट हो जाती है।.. प्रस्तुत फोटो ऑफिस के बाहर की है। यहां आप दोनों साइड गाड़ियां पार्क देख सकते हैं जिसके कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी गाड़ी निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह शहीदी स्मारक के पास भी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के आसपास के क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ताजी आगजनी की घटना खजूरना पुल के पीछे मोड़ पर जंगल में घटित हुई।..यहां मौके पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई और उन्होंने जंगल को बचाने का कार्य शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।.. यह आग जंगल में सुखी झाड़ियां से होती हुई जंगल में जा लगी थी जिसमें काफी पेड़ झुलस गए थे। दमकल विभाग की इस टीम में…
नाहन: बनकला पंचायत के अंतर्गत कून गांव में में विगत दिनों अज्ञात चोरो ने चोरी करने की कोशिश की है जिसमें वह नाकाम रहे हैं। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर कून गांव निवासी रुपिन्दर के घर की दीवार को तोड़ कर चोरी का प्रयास करें थे।.. लेकिन किसे का आने का अभास होने पर वे भाग खडे हुए।..गौर हाे कि गांव में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। डेढ़ साल पहले अज्ञात चोरों ने गांव में एक घर में लाखों रुपए की चोरी कर ली थी।… गौर हो की इससे पहले भी इस क्षेत्र में डेढ़ लाख की…
नाहन: कार्मल स्कूल के पास दुर्घटनाओं का सिलसिला थमा नहीं आज फिर यहां एक कार चालक अनियंत्रित होकर मोड पर स्कूल के डंगे से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक को चोट आई। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी सोंटू नामक युवक को चोट आई है उसे मौके पर अस्पताल ले जाया गया है। गौर हो कि इससे पहले भी यहां पर पांच-छह दुर्घटना हो चुकी है दिन में तीन घटनाओं में लोगों ने अपनी जान गवा दी है। मोड को दुरुस्त करने के लिए एनएच कोई कदम नहीं उठा सका है इसमें जहां खुली नालिया खतरे न्योता दे रही…
नाहन: शहर के कन्या प्राथमिक पाठशाला की दीवारों में दरारे आ चुकी है । यह दीवारे कभी भी गिरकर एक बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। प्रस्तुत फोटो में आप खस्ताहाल दीवारे देख सकते हैं कि जिनमें दरारे है। इन दीवारों को दुरुस्त करने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। गौर हो की रोजाना इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यहां जहां कन्या प्राथमिक स्कूल के छोटे मासूम बच्चे हैं वही कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राएं जो इस दीवार से होकर गुजरती हैं। इसमें एक…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार रात्रि 11:00 बजे छह कट लगने के बाद डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह तप रही। जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। रात को लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अपनी छत पर भी गए। जहां उन्हें मच्छरों के साथ द्वंद युद्ध करना पड़ा। गौर हो कि विगत 6 मई को शटडाउन किया गया था उसके बाद भी इस तरह की परेशानी आना हैंरानी की बात है। उधर सुबह के समय शहर में लगातार बिजली के कट रहे। बिजली विभाग के अनुसार विगत रात्रि सतीवाला में…
…. दोनों गाड़ी में बैठे हैं लोगों को आई मामूली चोटे.. नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप 10:45 दो गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में गाड़ी में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई। जानकारी के अनुसार शिमला से आई गाड़ी का चालक नशे में धूत था जिसने नाहन की ओर से आ रही एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिमला की ओर से आ चालक युवक के भी चोट आई है और नाहन की और से जा रही गाड़ी में सवार युवको भी मामूली चोटे आई है।
… प्रथम चरण का कार्य शुरू.. नाहन: कार्मल स्कूल से अगले मोड़ पर प्राचीन बावड़ी के समीप मौजूद सीवरेज के खुले नाले को ढक् इस स्विमिंग पूल व एक आकर्षक पार्क, पार्किंग व दुकानें बनाई जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें एक करोड़ 20 लाख की लागत से टेंडर के बाद काम किया जा रहा है। अभी प्रथम चरण में सीवरेज के नाले में बड़ा पाइप बिछाया जाएगा। इसके बाद इसे सड़क के बराबर समतल कर आगे के कार्य किए जाएंगे। स्विमिंग पूल, पार्क बन जाने से शहर के सौंदर्य बढ़ेगा…