नाहन। माजरा पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 6 लीटर नजायज शराब बरामद की है जो उसने प्लास्टिक की तीन बोतलों में डाली हुई थी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने NH-07 से पीर बाबा सड़क गांव टोकियों जगंल में राकेश कुमार गांव टोकियों, डाकघर सैनवाला, पांवटा साहिब के पास मौजूद एक बोरे में से 03 प्लास्टिक बोतलें प्रत्येक 2/2 लीटर कुल 06 लीटर नाजायज कशीदशुदा कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Author: Ajay Dhiman
नाहन: कच्चा टैंक पुलिस ने रविवार रात्रि जामिया गली में गुप्त सूचना के आधार स्थानीय एक व्यक्ति के कब्जे से 9 शराब की बोतल बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मोहम्मद मेहताब निवासी जांबिया गली मकान नंबर 3246/10 के पास से कुल 9 देसी शराब की बोतल बरामद कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नाहन: अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सिरमौर जिला में वर्ष 2022 से 2025 तक कुल 71 मामलो में 87 पीड़ित व्यक्तियों को 77 लाख 20 हजार रूपये की राहत राशी प्रदान कि गई। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज यहां आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने कहा कि राहत राशि पीड़ित व्यक्ति को नियमानुसार शीघ्र प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ किसी भी प्रकार के अत्याचार के मामलों को गंभीरतापूर्वक लेने की आवश्यकता…
नाहन। सिरमौर जिला सिरमौर टेबल टैनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय टेबल टैनिस टूर्नामेंट का आयोजन इनडोर स्टेडियम चंबा ग्राउंड में करवाया गया जिसमे विभिन्न श्रेणियों के मैच करवाए गए, जिसमे लगभग 30 से 40 बच्चो ने भाग लिया, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सचिन सोलंकी मैनेजिंग डायरेक्टर वेस्टिन फार्मा और रितेश गोयल मैनेजिंग डायरेक्टर सिरमौर पैकर्स काला अंब के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया, एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी कमलेश गुप्ता, अश्वनी ठाकुर, शिवानी अग्रवाल, किरण,संदीप कश्यप, टेबल टैनिस कोच मून चौधरी उपस्थित रहे। परिणाम…. गर्ल्स में अंडर 9 में विजेता आध्या उपविजेता परिशा, अंडर 11में परिशा…
नाहन: गुनूघाट में एक दुकानदार द्वारा एक महिला को छेड़कानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी है। जानकारी के अनुसार जब दुकानदार ने महिला के साथ छेड़खानी की तो उसकी छोटी बच्ची भी उसके साथ थी। पुलिस इस मामले तपतीश में जुट गई है।
….. नाहन: नाहन में आवारा कुत्तों व पालतू कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले बढ़ रहे हैं। रामकुंडी में ईदगाह के समीप पर एक पालतू कुत्ते द्वारा एक व्यक्ति को काटे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुदसीर निवासी कच्चा टैंक को पालतू कुत्ते द्वारा टांग पर काटा गया है।.. इस दौरान मुदसिर ने कुत्ते के मालिक को कुत्ते को बांधने का भी सुझाव दिया।.. एक सप्ताह पहले बनोग के समीप आवारा फीमेल डॉग द्वारा मनोज निवासी अमरपुर मोहल्ला को भी टांग पर काटा गया था। सड़क में खुले घूम रहे कुत्ते लोगों के लिए…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ भी मारपीट जैसी घटनाएं होने लगी है। शहर के रानीताल के समीप एक युवक द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रानीताल के समीप विगत रात्रि सुंदर बाग कॉलोनी निवासी जीसी टांक के साथ एक द्वारा मारपीट की गई है। इस बाबत पुलिस ने मारपीट की शिकायत दर्ज कर ली है। उधर पुलिस इस मामले में युवक का पता लगाने में जुटी है।
… नाहन। सिरमौर पुलिस ने 2018 से एनडीपीएस के एक मामले में भगोड़ा घोषित समीर उर्फ मुरस्लिन पुत्र निवासी ग्राम रहमानी चौक, मंडी समिति, चिलकाना रोड, सहारनपुर, यू.पी., जो 04.03.2018 निम्मधारा 20-61-85 ND&PS Act में माननीय अदालत पाँवटा साहिब से भगौडा घोषित था। उपरोक्त आरोपी समीर उर्फ मुरस्लिन को दिनाँक 14-09-2025 को P.O. CELL सिरमौर की टीम में तैनात मानक मुख्य आरक्षी नरदेव सिंह व आरक्षी इरफान ने सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसे सोमवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
नाहन:स्पेशल डिटेक्शन सेल ने लाल ढांक के समीप पंजाब के एक युवक के कब्जे से 13. 175 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाल ढांक हरियाणा बार्डर के पास हिमाचल की तरफ एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार जिसमे टम्परेरी नम्बर T0925HP5600J में से 13.175 किलो ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इसमें अंकुश निवासी मन्दिर वाली गली गांव चुईन्डा देवी तह० मजीठा जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ थाना पांवटा साहिब मे ND&PS Act के किया गया हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश…
नाहन: प्रदेश में किसानों कि मेहनत सुरक्षित रखने तथा उनकी आय संसाधनों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी जन हितैषी तथा कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही है, साथ ही इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों को पशुओं…