नाहन: नाहन में भूखे प्यासे गोवंश की सरकार व जिला प्रशासन कोई देखरेख नहीं कर रहा है। नाहन शहर में गोवंश को छत तक नसीब नहीं है। दिनभर गौवंश को भटकते हुए देखा जा सकता है। आवारा घूम रहे गौवंश में जहां पालतू गोवंश है वही आवारा गौवंश भी है जिसका कोई मालिक नहीं है।… नाहन से गुजर रहे एनएच पर गोवंश खतरे की चपेट में है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह गौवंश का एक झुंड सड़क में घूम रहा है।.. और एक गाय एक गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बची है।…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीसी संघ की आज आम सभा की बैठक हुई। जिसमें 40 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सिरमौर के 7 जॉन के डीपीई ने भाग लिया। आम सभा में निर्णय लिया है कि जो जिला सिरमौर स्कूल की डीसी संघ की कार्यकारिणी है उसमें से एमपीएड वाले डीपीई ने सभी पदों से त्यागपत्र दिया है और वह नई कार्यकारिणी गठित की। यहां बताया गया की जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा पिछले 6 वर्षों से न चुनाव करवा रहे हैं और ना ही इस पद को छोड़ने को तैयार थे। इसलिए सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने…
नाहन: रेणुका जी के तहत ग्राम पंचायत खलाक्यार में संकल्प संस्था द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारियां दी गई। (जिला मिशन समन्वयक – संकल्प (महिला सशक्तिकरण का जिला केंद्र) कृतिका ने बताया की महिला छात्रावास (डब्ल्यूडब्ल्यूएच) योजना भारत में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य कामकाजी महिलाओं, विशेषकर वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवास प्रदान करना है। ये हॉस्टल रियायती दरों पर या कभी-कभी निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य आवश्यक सेवाएं जैसे सुविधाएं प्रदान करते हैं।…
नाहन: थाने के पास एक गड्डा पिछले लंबे समय से परेशानी का सबब बना हुआ है। उक्त गड्ढे के कारण वाहन चालको अपनी गाड़ी निकालने में काफी परेशानी होती है।..कई मर्तबा गाड़ी उक्त गड्डे तक में फंस चुकी हैँ।… पुलिस प्रशासन को उक्त गड्ढे पर सीमेंटेड चक्का या झरना लगवाने के लिए नगर परिषद की मदद लेनी चाहिए।.. जिससे यहां कोई भी अनहोनी घटना ना कर सके।
नाहन: नाहन अदालत परिसर में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है। जी हां कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर दोनों जगह शौचालय की हालत सही नहीं हैँ जिसके कारण लोगो को परेशान होना पढ़ रहा हैँ। जी हां कोर्ट परिसर के अंदर में कैंटीन के साथ लगे शौचालय में ताले लटके हैं जहां पर हम आदमी शौचालय नहीं जा सकता। और दूसरी और अन्य शौचालय का भी यही हाल है या गंदगी का आलम है और यहां पर टूटे दरवाजे देखे जा सकते हैं प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह…
नाहन: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, नाहन द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में स्नातक उत्तीर्ण स्वयंसेवियों को एनएसएस प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रेम भारद्वाज ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनएसएस का उद्देश्य छात्रों में सेवा, समाजसेवा और नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। आप सभी ने एनएसएस के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा और निभाया है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं, और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।” प्रो. लक्षिता ने भी इस अवसर पर स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा…
नाहन: कच्चा टैंक स्थित अंतर राज्य बस स्टैंड पूरे भारतवर्ष में एकमात्र ऐसा बस स्टैंड है जहां सुविधाओं की फुल कमी हैँ। नाहन बस स्टैंड में यात्रियों को पंखे तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस स्टैंड की छत में एक बंद पंखा बसस्टेण्ड की दास्तां बयां कर रहा हैँ। इस बंद पंखे को ठीक करने के लिए पथ परिवहन निगम ने कोई भी कदम नहीं उठाया है। यात्रियों को भारी गर्मी में बिना पंखे के बस का इंतजार करना पड़ता है। उधर इसी तरह यात्रियों को ठंडा पानी तक की सुविधा यहां नहीं है। यहाँ पिछले तीन साल से…
नाहन: हाटी तहसील समिति ददाहू की बैठक केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल की अध्यक्षता में की गई । जिसमें सर्वप्रथम हाटी योद्धा स्वर्गीय कल्याण सिंह ठाकुर के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात कमेटी के कार्यों की समीक्षा की गई व केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल द्वारा उच्च न्यायालय में चल रहे शेड्यूल्ड ट्राइब के खिलाफ केस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सर्वसम्मति से समिति के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की गई जिसमें देवीराम शर्मा उपाध्यक्ष, कैलाश…
नाहन: शहीद स्मारक के समीप अवैध रूप से बेतरतीब तरीके से गाड़िया पार्क की जा रही हैँ। जिसके कारण आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले 1 महीने से इस स्थान पर नगर परिषद का का कूड़े का एक खराब ट्रक पार्क किया गया है। जिससे यहां मार्ग तंग हो गया है। इस ट्रक को अंयंत्र स्थान पार्क नहीं किया गया है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि नगर परिषद के ट्रक का फायदा उठाकर अन्य गाड़ियां भी इसके पीछे पार्क की गई है।… उक्त मुख्य स्थान पर इस तरह से अव्यवस्था होना…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चोर पूरी तरह से सक्रिय है, पुलिस हो चाहे कोई प्रशासनिक अधिकारी वह किसी से नहीं डरते उनका मकसद है चोरी करना जिसे वह अंजाम दे देते हैं। .. जी हां नाहन में एक के बाद एक चोरी के सिलसिले में देर रात्रि चोरो ने एसडीएम निवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां चोरो ने नल चोरी किए हैँ।..पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तालाश शुरू कर दी हैँ। उधर जानकारी अनुसार चोरों ने एसडीएम की अनु उपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।.. बताया गया कि एसडीएम साहब छुट्टी…