पहली मर्तबा नाहन कॉलेज से चयनित हुआ छात्र नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक छात्र हर्षित नौटियाल हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन टीम में में चयनित हुआ है। यह टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिता में खेलेगी। और यह पहली मर्तबा है कि में नाहन कॉलेज का छात्र एचपीयू की टीम में शामिल हुआ है । हर्षित नौटियाल विगत 22 से 27 नवंबर तक रोहतक में चली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में बैडमिंटन में तीसरे स्थान पर रहा था। कॉलेज की प्राचार्य डॉ.वीना राठौर ने कहा कि यह एक गर्व का विषय है कि कॉलेज का छात्र हिमाचल यूनिवर्सिटी टीम का…
Author: Ajay Dhiman
बोहलियों स्कूल चोरी मामले में पुलिस ने पाई सफलता नाहन: जिला मुख्यालय नहान के अंतर्गत बोहलियों स्कूल में चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पकड़ लिया है जिसमें दो युवक रुखड़ी के रहने वाले थे जबकि एक हरियाणा का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार उक्त चोरों ने स्कूल से 1लाख का प्रोजेक्टर व एक सीपीयू चोरी किया था। इस मामले में मुख्य आरक्षी रामकुमार आरक्षी राजेश कुमार वाराणसी अमरिंदर सिंह ने चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में हाल ही में जारी परीक्षा परिणामों में खामियों के विरुद्ध सोमवार को एसएफआई व एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष जताया । विभाग छात्र संगठनों ने मांग की है कि छात्रों को निशुल्क पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी जाए व संशोधित परिणाम जल्द जारी हों।निजी कंपनी से पेपर चेकिंग नही हो क्योंकि इसमें कोई विश्वसनीयता और पारदर्शिता नहीं है । यह उल्टा महंगा व अधिक देरी से परिणाम निकलने वाली प्रक्रिया है । लगातार खराब रिजल्ट के लिए जिम्मेदार ERP प्रणाली की कार्यप्रणाली को जांच की जाए । क्योंकि…
नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें आम छात्रों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में नारेबाजी की व रोष प्रकट किया। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष शुभम राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की स्थिति दयनीय है। विश्वविद्यालय में न ही परीक्षा परिणाम समय पर आते हैं और न ही ठीक परिणाम । इकाई मंत्री पारस ठाकुर ने बताया कि हमेशा ही समय समय पर विद्यार्थी परिषद छात्र मांगो को लेकर आन्दोलनरत रही है और रहेगी। इस दौरान दिवांशु,दीक्षित,साक्षी, अजय,मनीष बिरसान्टा, अभिषेक,विशाल,स्वपनिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीए,बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर की चिंता जाहिर नाहन: एसएफआई व एनएसयूआई की छात्र संगठन की संयुक्त रूप से शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीना राठौर को को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने B.A. /B.SC. / B.Com प्रथम वर्ष के परिणामों में अनियमितताओं के बारे में चिंता जाहिर की। छात्र संगठनों के सदस्यों ने बताया कि हाल ही में प्रथम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं । जिसमे बड़े स्तर पर विद्यार्थी फेल हुए जो चिंता का विषय है। इस तरह के अप्रत्याशित परिणामों से छात्र समुदाय में निराशा का…
नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर ( छात्र) में आज नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स- 14 नालागढ़ ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानी और सुरक्षा के बारे में बताया। इस दौरान फोर्स के जवानों ने डेमो देकर विद्यार्थी को आपदा के नियम सुझाव। इस दौरान विद्यार्थियों को भूकंप की स्थिति व आगजनी की घटनाओं में किस तरह सावधान की बरती जाती और घायल व्यक्ति को किस तरह प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है यह भी बताया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य का कार्यभार देख रहे संदीप…
नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन द्वारा 50वीं एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक मीट का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज ने किया।चौगान मैदान में विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश भारद्वाज ने कहा कि एक समय था जब नाहन डिग्री कॉलेज में 500 के करीब विद्यार्थी हुआ करते थे आज 3000 विद्यार्थी हैं लेकिन इसके बावजूद भी चौगान मैदान में देखने वाले विद्यार्थी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुझान कम हो गया है। अब युवा वर्ग मोबाइल की और आकर्षित है। वे खेलते जरूर हैं लेकिन मोबाइल पर ही…
… मसाल यात्रा से हुआ बूढ़ी दिवाली का आगाज… नाहन: प्राचीन परंपराओं वह हाटी पूराने रिती रिवाजों मे आधारित बूढी दिवाली हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। शिलाई नाया पन्जोड के नाया गाव के 4- 5 गांव तान्दियो कफेनू कूकडेच नाया ठोठा में इस दौरान गिरि पार्क के लोगों में त्योहार को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिला । जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में भगवान राम की आने की सूचना करीब एक महीने बाद पहुंची थी जिसके चलते बूढ़ी दिवाली यहां एक महीने बाद मनाई जाती है। बूढ़ी दिवाली के अवसर पर जिला सिरमौर…
नाहन: डॉ वाई०एस० परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के रोवर रेंजर यूनिट के स्वयंसेवकों द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड रिवालसर में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित प्री-आर० डी०सी० सलेक्शन कैंप 5 रोवेर्स और 5 रेंजर्स ने भाग लिया। जिनमें से महाविद्यालय के सभी पांच रोवर और एक रेंजर, 26 जनवरी राज्य परेड के लिए चयनित हुए हैं। जिनमें चयनित रोवेर्स कमल, हिमांशु, सुरजन, पवन, अजय तथा रेंजर तनु है। इससे पहले भी इसी सत्र में राजकीय महाविद्यालय के तीन रोवेर्स ने पाइनरी कैंप में भाग लिया था। 21 से 27 दिसंबर 2022 तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय कल्चर…
नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना में 19 नवंबर से 20 नवंबर तक चली अंडर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नहर सवार की छात्राओं ने एकांकी में प्रथम स्थान हासिल किया। अब यह सभी विद्यार्थी 6 से 7 दिसंबर तक चलने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला कुल्लू में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। नहर स्वार विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्चना देवी ने बताया कि विद्यालय की 10 छात्राओं ने जिला स्तर पर एकांकी में प्रथम स्थान हासिल किया एकांकी का मुख्य शीर्षक भ्रूण हत्या। प्रधानाचार्य अर्चना देवी ने…