नाहन: आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन संबंधित सीटू की जिला महसचिव वीना शर्मा उपाध्यक्ष इंदु तोमर , देवकुमारी, माया सीता तोमर, नीलम शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, शीला ठाकुर, महासचिव प्रोजेक्ट नाहन, अध्यक्ष सुमन, और प्रोजेक्ट संगड़ाह की अध्यक्ष नीलम, महासचिव शीला ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर वेलफेयर विभाग का काम थोपने का निर्णय अत्यधिक चिंताजनक है। कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त काम करवाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे बाल विकास विभाग के कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वीना शर्मा , इंदु तोमर,सीता,देवकुमारी, नीलम ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं…
Author: Ajay Dhiman
… नाहन : डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में आज इमरजेंसी में एक मरीज को A+ रक्त की अति आवश्यकता थी। इस दौरान सिरमौर पुलिस में तैनात मोहित सैनी से संपर्क किया गया। मोहित सैनी उस समय ऑफिस के काम से पांव टा साहिब गए हुए थे। सूचना मिलते ही मोहित सैनी ने काम को जल्द निपटाया। और नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंच अपना ए पॉजिटिव रक्त दान किया।.. इससे पहले मोहित सैनी 11 बार अपना रक्तदान कर लोगों की मदद कर चुके हैं।.. मोहित सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है।.. उन्होंने कहा कि एक…
नाहन: आगामी 4 अगस्त को जिला सिरमौर बॉस्केटबॉल संघ द्वारा चौगान मैदान में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। संघ के महासचिव राकेश चौहान ने यह जानकारी देते बताया कि पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल गुरु नानक मिशन मैं यह पटुक्त 15 अगस्त से 17 अगस्त तक होनी निश्चित हुई है।.. उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को लिए जाने वाले ट्रायल में कोच अभय कंवर, गुरनाम सिंह, चमन, इकबाल कौर, मोहित सैनी होंगे।
….. नाहन : शहीद कुलविंदर सिंह गिरी पावर हाउस उच्च पाठशाला गिरीनगर को प्रदेश सरकार द्वारा 31 मार्च 2025 को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सरकार के इस फैसले से ग्रामीण काफी आहत है और इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है।.. गौर हो कि 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद कुलविंदर सिंह भी इसी स्कूल में पड़े थे।. वर्तमान में शहीद कुलविंदर सिंह के नाम पर स्कूल का नामांकन किया गया है। इस पाठशाला में तीन पंचायतो के बच्चे पढ़ने आते हैं पाठशाला के बंद करने से बच्चों के शिक्षा से खिलवाड़ होगा।
नाहन: उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के चोकर गांव के युवा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए आगे आए हैं। जी हां विजिट महाराज नवयुवक मंडल ने गांव की किलोमीटर सड़क के साथ 1000 पौधे लगाने का फैसला लिया। नवयुवक मंडल चोकर के सदस्यों द्वारा आज पंचायत प्रधान की मौजूदगी में 300 पेड़ लगाए गए। नवयुवक मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि, भूमि कटाव रोकने व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए यह पौधारोपण किया जा रहा है। जल्द युवा अपना हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।
नाहन:राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय किंकरी देवी का जीवन तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उनका संघर्ष रखा गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के लिए प्रेरित करना था। आईक्यूएसी सेल के संयोजक प्रो. संदीप कुमार कनिष्क ने बताया कि, प्रतियोगिता में सुंदरलाल बहुगुणा, किंकरी देवी, अमृता देवी विश्नोई, गौरा देवी व सुगाथा नामक सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। किंकरी देवी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमृता विश्नोई ने द्वितीय व सुगाथा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को महाविद्यालय…
… नाहन:… पांव टा साहिब पुलिस की टीम ने अफीम के केस में गिरफ्तार आरोपी के घर से देसी कट्टा बरामद किया है।.. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस ने अच्छर सिंह निवासी निवासी घुतनपुर डाकघर बाता मंडी पांवटा साहिब के घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया है।.. पुलिस ने पहले अच्छर सिंह को 74 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।.. अब पुलिस ने उसके घर से तलाशी के दौरान देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।
नाहन: शहर के विला राउंड में कुछ समय से युवाओ का एक समूह एक्सरसाइज कर रहा है इस दौरान युवाओ का यह समूह विला राउंड में मनमानी करते हुए बुजुर्ग लोगों को परेशान कर रहा है। यु वा ओ का समूह बीच सड़क में एक्सरसाइज करता है जिसके चलते सैर करने आए वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी परेशानी होती हैं।.. वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि यह युवा पूरे झुंड में घूमते हैं जिससे उन्हें चलने परेशानी होती।… जब इन्हें समझाया जाता है तो यह लड़ने को उतारू हो जाते हैं। शहर के वरिष्ठ लोगों में में रतन सिंह ठाकुर, सुरेश…
नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नाहन पांवटा इकाई द्वारा प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों, शिक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति और प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ 30 जुलाई दोपहर 1:00 बजे से लेकर 31 जुलाई दोपहर 1:00 बजे तक 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया। यह हड़ताल पांवटा साहिब स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्रों और परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस आंदोलन के माध्यम से परिषद ने छात्र हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक वंश भंडारी ने…
नाहन: दलित शोषण मुक्ति मंच, जिला सिरमौर हमीरपुर जिले के बड़सर में कड़सई पंचायत में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद की निंदा करते हैं। मंच के संयोजक आशीष कुमार , सह संयोजक अमिता चौहन, जिला कमेटी सदस्य राजेश तोमर ने कहा की यह घटना मुख्यमंत्री के गृह जिले में होना शर्मनाक है जो समाज में व्याप्त जातिवादी मानसिकता को दर्शाती है। आशीष कुमार ने कहा की ये मात्र एक घटना एक हमीरपुर की है नही है बल्कि हिमाचल प्रदेश में आज भी अनुसूचित जाति वर्ग मे लोग प्रतिदिन इस तरह के शोषण के…