नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला (शिक्षा खंड नाहन) में आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीति तनवर, स्कूल स्टाफ, व , स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रजनी देवी व स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य व अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रबंधन समिति को भंग किया गया और नई समिति का गठन किया गया । नई समिति में सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य को सर्व सम्मति से चुना गया । सभी अभिभावकों ने,नए स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य ने ,सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: कालाआम के हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह सैनी के लापता हो जाने पर आज उनके परिवार के सदस्य उपायुक्त कार्यालय के बाहर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।.. इस दौरान उन्होंने एक अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने बताया कि जसवीर सिंह सैनी बेच नंबर 508 को एक केस के मामले में पुलिस अधीक्षक रमन मीणा व एस आई भागीरथ द्वारा परेशान किया गया और उसे पर धारा को बदलने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था। जसवीर सिंह सैनी ने इस बाबत एक वीडियो भी फेसबुक पर…
नाहन: नाहन बस स्टैंड से चंडीगढ़ जाने वाली बस नंबर एचपी 18बी 6496 सेल्फी प्वाइंट के पास पंचर हो गई है जिसके कारण चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एचटीसी विभाग द्वारा उक्त बस को दुरुस्त करने के लिए वर्कशॉप तकनीकी कर्मचारियों को बुलाया गया है जिसके बाद बस अपने गंतव्य की ओर जाएगी।
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे के व्यापार का धंधा खत्म नहीं हुआ है और शहर में लुका छुपी से यह धंधा लगातार चला हुआ है। लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम चिट्टे के व्यापार का खत्म करने के लिए तैयार बैठी है और जैसी ही उन्हें सूचना मिलती है वे चिट्टे का धंधा करने वालों को धर दबोच बहुत लेती है।…पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के चकरेडा मोहल्ले के समीप एकचिट्टे का धंधा करने वाले एक परिवार के घर में छापा मार है। पुलिस ने जहां इसमें चिट्टे की खेप बरामद की वहीं कुछ गिरफ्तारियां भी की है।… पकड़े…
नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में को एक गर्भवती महिला को एबी पॉजिटिव (AB+) रक्त की आवश्यकता थी। इस हालत में रामकुंडी निवासी सलमान खान (सनी) ने मौके पर मेडिकल कॉलेज पहुंच महिला को रक्त देकर उसकी और उसके होने वाले बच्चे की जान बचाई। सलमान इससे पहले भी 12बार रक्त दान कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं।.. सलमान ने पहली मर्तबा 2016 में एक सड़क हादसे में घायल युवक की मदद की थी।… वही उसे रक्त देकर उसकी जान भी बचाई थी।… सलमान खान ने कहा कि वह विपदा में पड़े व्यक्ति की हर समय मदद करने के…
नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस की निशानेबाज टीम अखिल भारतीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए पिछले कल 11 जून को छठी बटालियन धौलाकुंआ से वेंगलमपट्टू तमिलनाडु चेन्नई के लिए रवाना हुई है।वेंगलमपट्टू में यह प्रतियोगिता 15 जून से20 जून तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में राइफल पिस्टल कार्बाइन स्पर्धा शामिल है। इस टीम का नेतृत्व डीआईजी रंजना चौहान, जबकि टीम प्रबंधन एसपीएस बबीता राणा करेगी। इस टीम में कुल 20 महिला निशानेबाज जा रही है। आईपीएस रंजना चौहान(शिमला), महिला आरक्षी भावना, आशा, सुमन, महिला, आशीष, रमा देवी, रासी कटोच,,साक्षी, पल्लवी, नीलम,सपना, साक्षी, बीना, रीना, हेमलता,निकिता शर्मा,कृतिका ठाकुर, रीता, इंदुबाला, परवीना शामिल…
नाहन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले कार्यकाल में बेशक भारत की चांद के South Pole पर Landing व दुनिया की 5th Largest Economy बनने को करोड़ों देशवासी बड़ी उपलब्धि मान रहे हों, मगर इसी New India में गुज्जर जैसे कुछ आदिवासी समुदाय आज भी जंगल-जंगल घूम कर अपना जीवन बिता रहे हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस दौर में जहां कुछ लोग चांद तथा मंगल ग्रह पर घर बनाने का सपना देख रहे हैं, वहीं आधुनिकता की चकाचौंध से कोसों दूर अपने मवेशियों के साथ वनों घूम कर जीवन यापन करने वाले सिरमौरी गुज्जर समुदाय के लोग आज भी अपने…
नाहन: शहर के पक्का तालाब के समीप उखड़ी टाइल के बाद मौजूद सड़क विकट समस्या बन गई है जिसके कारण स्थानीय लोगों का जीना दुर्बर हो गया है। पक्का तालाब के पास तोड़ी गई सड़क के कारण पूरी सड़क का मिट्टी में तब्दील हो चुकी है और दिन भर सड़क में धूल का आलम रहता है। जिसके कारण दुकानदारों को अपनी दुकानदारी करनी मुश्किल हो गई है। सड़क की धूल उनके सामान में सन गई है जिससे खरीदार भी उनसे खरीदारी नहीं कर रहे हैं।.. उधर इसी तरह इस धूल भरी आंधी में स्थानीय लोग पानी के बिना प्यास भी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नौनी के बाग के समीप जंगल में लगी आग से बिजली विभाग की 11000 वोल्ट की तार जल गई है जिसके कारण शहर में बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि काम चला हुआ है,आधे घंटे के भीतर लाइट आ जाएगी।
नाहन: कुछ दिन पूर्व लापता हुए 16 वर्षीय समीर अली निवासी राम कुंडी को कच्चा टैंक पुलिस ने किन्नौर जिला के रिकांगपियो से ढूंढ निकाला है। कच्चा टैंक पुलिस के अनुसार उनके पास 3 तारीख को समीर अली के गुम होने की सूचना आई थी जिसके बाद वह समीर की तलाश में जुट गए थे। इस दौरान उन्हें तपतीश में पता चला कि समीर नाहन से शिमला अपने दोस्त के पास गया। जहां से वह उसके साथ रिकांगपिओ गया।..पुलिस ने समीर के दोस्त का मोबाइल नंबर कहीं से लिया। जिसे साइबर सेल द्वारा ट्रैकिंग पर लगाया। मोबाइल लोकेशन के आधार…