नाहन: बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह 11:00 बजे चिड़ावाली में सुल्तान खान नामक व्यक्ति के घर में छापा मारा। जिसमें सुल्तान खान ने बिजली की सर्विस वायर से चोरी से कनेक्शन जोड़ा हुआ था। बिजली बोर्ड ने इस चोरी के मामले में वाहिद खान पर 22 हजार 922 रुपए का जुर्माना किया है। इस चोरी हुए कनेक्शन की तार बिजली के बोर्ड से जोड़ी गई थी। जिसका प्रयोग पानी की मोटर चलाने के लिए किया जा रहा था। मौके पर टीम ने उक्त कनेक्शन को काटा और वहां मौजूद स्विच बोर्ड को हटाया। बिजली बोर्ड की टीम ने…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत जोगन वाली में पिछले लंबे समय से खस्ता हाल रोड लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस खस्ता हाल सड़क की हालत आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़क में गड्ढे पड़े हुए हैं और जिस पर चलना मुश्किल है । उक्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इस बाबत स्थानीय पार्षद विधायक को भी शिकायत की गई है और सभी आला अधिकारियों को भी इसके बावजूद भी सड़क की हालत जस की तस पड़ी…
नाहन: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी के आने की खुशी में रेणुका जी में बकरे की मीट की दावत व हरोली(ऊना)से पंडित को बुलाए जाने की बात चर्चा का विषय रही थी। संगडाह में यह बात हर आदमी की जुबान पर थी। यह बताया गया कि मटन दावत में 14 के करीब बकरे काटे गए थे।.. उधर हरोली से आए पंडित के आने को लेकर सभी हैरान थे की क्षेत्र में कोई स्थानीय पंडित नहीं था जो इतनी दूर से पंडित को बुलाना पड़ा। बहरहाल कुल मिलाकर प्रोग्राम अच्छा रहा लेकिन इन दो बातों को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी रही।
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नई व पुरानी सड़कों की हालत खस्ता हाल है। जिसके कारण आम आदमी सड़क पर चल नहीं पा रहा है। जी हां जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक व कोर्ट को जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता है। सड़क को लंबे समय से अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। वर्तमान में सड़क में बड़े-बड़े गड्डे व उखड़ी सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है। जिसके कारण आम राहगीर व दो पहिया वाहन चालक चल नहीं सक रहा हैं।… बता दे कि उक्त सड़कों से बड़े-बड़े अधिकारी व राजनेता गुजरते हैं लेकिन इसके बावजूद भी…
बॉडीबिल्डिंग, डांस व सांग, बेबी शो कंपटीशन का परिणाम पढ़े… नाहन: स्टेपको संस्था द्वारा आयोजित सिरमौर उत्सव में मिस्टर सिरमौर 2024 प्रिये शर्मा प्रथम, उपविजेता अनीश, द्वितीय, उपविजेता पंकज जबकि मिस सिरमौर तान्या,.. प्रथम रनर अप सिमरन,द्वितीय उपविजेता कृतिका रही।बॉडी बिल्डिंग में प्रथम रोहित, सोहिल खान दूसरे ,तोहिद खान तीसरे स्थान पर रहे।उधर भारोत्तोलन 18 वर्ष से कम में प्रथम अर्णव व दूसरे स्थान पर वीर,तीसरे पर मोइन रहे। भारोत्तोलन 18+ वर्ष में प्रथम आकाश आए जबकि दूसरे स्थान पर माधव रहे । उधर बेबी डांस में (4 से 8 वर्ष) तनवी ठाकुर प्रथम, इनाया सिंगला दूसरे जबकि शिवाय चुग…
नाहन: सीपीआईएम की लोकल कमेटी का छठा सम्मेलन आज जिला परिषद नाहन में हुआ। इस सम्मेलन का शुभारंभ सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने किया। सम्मेलन के दौरान सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव व कामरेड सीतराम येचूरी व पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात सम्मेलन की शुरुआत की गई।सम्मेलन में सीपीएम की लोकल कमेटी के 3 वर्ष के कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसी तरह भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई।.. इस दौरान लोकल कमेटी सचिव संतोष कपूर ने पिछले 3 साल की रूपरेखा की और…
नाहन: ददाहू महाविद्यालय में आज एनएसयूआई की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे पूर्व अध्यक्ष एनएसयूई ददाहू ऋषि ठाकुर उपस्थित रहे। ऋषि ठाकुर ने सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जानकारी दी की आने वाले 23 सितंबर 2024 को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रेणुका जी विधानसभा में आ रहे है। ऋषि ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के समक्ष महाविधालय में आ रही स्मस्याओ को रखा जाएगा । इस अवसर पर एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नाहन: नगर परिषद का जनरल हाउस….जहां नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की छुट्टी होने के चलते नहीं हो पा रहा था… वहीं दूसरा कारण जनरल हाउस किस हॉल में हो यह भी एक मुख्य वजह थी। यहां कांग्रेसी पार्षद जहां बैठक टाउन हॉल में करने की मांग कर रहे थे वहीं भाजपा के पार्षद यहां शौचालय की समस्या की बात कह रहे थे।.. लेकिन कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने इसका हल निकाल लिया और मीटिंग नगर परिषद के कार्यालय के ऊपर एक हाल में की गई जहां सभी मेंबर आए और किसी को किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्ति…
नाहन: नगर परिषद के कार्यालय में आज 6 महीने के बाद नगर परिषद का जनरल हाउस की मीटिंग हुई जिसमें शहर के अहम मुद्दों को लेकर विशेष चर्चा की गई। सुबह 11:00 बजे आयोजित हुई यह बैठक शाम 6:30 बजे संपन्न हुई।जनरल हाउस में शहर की मुख्य समस्या कुत्तों, गोवंश व बंदरों की है जिसको लेकर बैठक में विशेष चर्चा हुई। नाहन में कुत्तों को पालने के लिए अहम नियम बनाया गया कि कोई भी व्यक्ति दो से अधिक कुत्तों को नहीं पाल सकता है। साथ ही कुत्तों का टोकन नंबर जरूरी है जो कमेटी से बना बनाया जाएगा. इसी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में वार्ड नंबर 10 में गलियों में चलना मुश्किल हैं।.. गलियों में जहां पुराने कूड़े कचरा उठाया नहीं गया है। वहीं गलियों में खुदाई करने के बाद उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। प्रस्तुत फोटो में दर्जीयान मोहल्ले की गली की हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि जहां एक तरफ खुदाई की गई है वहीं दूसरी तरफ सड़क में मलबा व काई है। यहां एक नाली खुली गली में डाली गई है जिससे यहां गंदगी बनी हुई है।डेंगू की बीमारी के चलते लोगों ने इस हालात पर चिंता जाहिर की है और नगर परिषद…