नाहन: स्थानीय निवासी युवा राकेश पाहवा को अनुसूचित जाति मोर्चा धारटीधार नाहन मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।.. नव नियुक्त अध्यक्ष राकेश पाहवा ने अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष बनने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल का अभार जताया है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवार उन्हें सौंपी गई है उसे हुए बेखू बी निभाएंगे।
Author: Ajay Dhiman
… नाहन: शहर के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शहर की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर सहायक आयुक्त विवेक शर्मा से मिला। युवाओं ने सहायक आयुक्त को बताया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश आने से उनमें पानी इकट्ठा हो जाता है जिसके कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने शहर की खस्ता हाल सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल में निखिल सिंह सोढ़ा, वंश शर्मा, समीर त्यागी, भूपेश, रजनीश, केशव आदि युवा शामिल थे।
नाहन: माजरा पुलिस ने काशी चिट्टे के मामले में एक भाई और बहन को 14 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने माजारा के तहत कांशीपुर में फुरकाना निवासी गांव भगवानपुर डा० पुरुवाला कांशीपुर तह० पांवटा साहिब अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी गांव व डा0 खिजराबाद तह० छछरौली, जिला यमुनानगर हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया है। यह महिला अपने भाई के साथ मिलकर कांशीपुर में अपने किराये के मकान में नशा बेचने का कारोबार करती है। पुलिस ने दोनों भाई बहनों को 14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।
… नाहन: रामाधोन पंचायत के अंतर्गत कन्योंन गांव में शुक्रवार मध्य रात्रि एक युवक की सड़क में पार्क स्कूटी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शुभम ठाकुर निवासी कन्योंन की स्कूटी Hp 71 4837 चोरी हो गई है।… शुभम के मुताबिक के उसकी स्कूटी घर के समीप सड़क में पार्क थी जहां से वह चोरी हुई है। शुभम को स्कूटी चोरी होने का पता सुबह ही चला। शुभम ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
नाहन: रामाधोन पंचायत के अंतर्गत कन्योंन गांव में वीरवार मध्य रात्रि एक युवक की सड़क में पार्क स्कूटी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शुभम ठाकुर निवासी कन्योंन की स्कूटी Hp 71 4837 चोरी हो गई है।… शुभम के मुताबिक के उसकी स्कूटी घर के समीप सड़क में पार्क थी जहां से वह चोरी हुई है। शुभम को इस बारे में सुबह ही पता चला। शुभम ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
नाहन: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति देश और प्रदेश में बढ़ रहे महिला हिंसा के मामलों पर गम्भीर चिंता व्यक्त करती हैं हाल ही में कुल्लू के सैंज में तथा सोलन में हुए युवती के साथ यौन हिंसा ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है देश व प्रदेश में आज महिलाएं तथा युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है बहुत ही ज्यादा दुःखद और चिंताजनक बात तब हो जाती है जब समाज में डाक्टरी जैसा पैशा करने वाले लोग इतने गिरी हुई हरकतें करने लग जाएं तथा सामाजिक संगठनों आर एस एस व बजरंग दल में कार्य…
…… Breaking news….. .. . नाहन: ऐतिहासिक काली स्थान के समीप नगर परिषद की जमीन में बोर करने वाले ठेकेदार प्रमोद बंसल को नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।… लेकिन नोटिस जारी करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा लगातार बोर किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उधर बोर किये जाने वाले कार्य से स्थानीय लोग काफी परेशान है।… स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक बोर करवाने वाली मशीन की आवाज से वह बहुत परेशान हो रहे हैं उन्होंने नगर परिषद से यह मशीन बंद करने की मांग की है।… गौर हो…
. नाहन: त्रिलोकपुर मंदिर न्यास द्वारा मोबाइल भंडारा वैन सेवा का शुभारंभ विधायक नाहन अजय सोलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल भंडारा वैन को रवाना किया। यह वैन आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों और संस्थानों तक भोजन की सुविधा पहुंचाएगी। कार्यक्रम के दौरान श्री सोलंकी ने नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों व तामीरदारों को भोजन वितरण भी किया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, निवासी तारवड़ी, करनाल द्वारा मंदिर न्यास को भंडारा वाहन की भेंट की गई। मंदिर न्यास ने निर्णय लिया है कि अब कोई भी व्यक्ति या संस्था मात्र…
नाहन: शहर के अमरपुर में दो किराएदार द्वारा मलिक व उसके को पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।.. जिसमें मकान मालिक ने पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अमरपुर मोहल्ला निवासी राजेंद्र सिंह को उनके किराएदार विजय, मनोज निवासी रोजाना (रेणुका जी) ने पीटा है। पुलिस में दर्ज राजेंद्र के बयान के मुताबिक यह दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ रात को 10:30 बजे उनके घर की छत पर खेल रहे थे।.. इस बीच उन्होंने कई बार उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं माने। राजेंद्र का बेटा युवकों समझाने गया तो युवको ने…
नाहन। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह साथ लगते शिल्ला जंगल मे गैरकानूनी रूप से सड़क निर्माण के लिए 400 के करीब पेड़ गिराने की शिकायत स्थानीय महिला कमलेश देवी ने SDM संगड़ाह, DFO रेणुका जी, DC Sirmaur तथा प्रदेश के Chief Minister व राज्यपाल को भेजी है। शिकायत पत्रों की प्रति जारी करते हुए पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, गत 29 व 30 सितंबर को भेजी गई इस शिकायत पर अब तक संबंधित विभागों के स्थानीय कर्मचारियों ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता के अनुसार बान के जंगल में एक कांग्रेस नेता एवं प्रभावशाली शख्स द्वारा…