नाहन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में लिंग संवेदनशीलता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला महिला सेल द्वारा महिला संबंधी कानून व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। उधर गृह रक्षा विभाग द्वारा द्वारा सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया। महिला अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर आई डी राही ने नारी के अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की| इस एक दिवसीय कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर तान्या पी एच सी बनेठी ने फीमेल हेल्थ प्रोबलम एंड हाइजीन के बारे…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मोटर व्हीकल एक्ट का नियम बनाना बहुत जरूरी है यहां पर आम आदमी तो कानून तोड़ रहा है साथ में पुलिस कर्मी भी इस कानून को बनाए रखने में गंभीर नहीं है।…..प्रस्तुत फोटो में एक और जहां एक पुलिसकर्मी ने दो हेलमेट के रूल को नहीं माना है। वहीं दूसरी ओर उक्त सरकारी बुलेट के पॉल्यूशन की डेट भी 2022 में खत्म हो चुकी है। एक आम आदमी के साथ पुलिस को भी मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करना जरूरी है। इस बारे पुलिस के आला अधिकारियों को भी शिकायत की गई है। अब देखते…
नाहन: चूड़धार में गुम हुआ हरियाणा का युवक अक्षय आज 7 दिन भी जाने के बाद भी मिल नहीं पाया है। पर्वत रोहियों व एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जूटी है। बता देगी कि अक्षय 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर अपने दोस्त के साथ चूड़धार पहुंचे आया था। इसके बाद वह लापता हो गया उसका दोस्त रेस्क्यू टीम ने ढूंढ डाला लेकिन अक्षय का आज तक पता नहीं लगा है। बता दे कि .. विभिन्न पर्वत रोहियों के साथ विशेष माउंटेन एक्सपर्ट एक की अक्षय की तलाश में है। नोहरधार के साथ शिमला के चौपाल से भी…
नाहन: भाजपा धारटी नाहन मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है । मंडल अध्यक्ष श्री संजय पुंडीर जी ने नई कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है। धारटी नाहन भाजपा मंडल के अध्यक्ष के रूप में संजय पुंडीर जी, उपाध्यक्ष :श्री प्रेम शर्मा जी, श्रीमती प्रमिला शर्मा जी, श्री शुभम सैनी, श्रीमती ममता भारद्वाज, महामंत्री:श्री धीरज गर्ग जी, श्री वीरेंद्र ठाकुर जी होंगे। कोषाध्यक्ष: श्री राजेश गर्ग जी, सचिव :श्रीमती रेशमा रानी, श्री महेंद्र सिंह, श्री दुर्गेश चौधरी, श्री मान सिंह ठाकुर ,श्रीमती चंचल शर्मा होगी। मीडिया प्रभारी :संजय चौहान जी, प्रवक्ता :श्री विशाल तोमर जी ,कार्यालय सचिव…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे के बेचने का धंधा लगातार जारी है। पुलिस की टीम इस धंधे में लिप्त नशे के नशा के सौदागरो को पकड़ने में डटी हुईl रविवार रात्रि पुलिस की एसआईयू की टीम ने वाल्मीकि मोहल्ला में सोहनलाल के कब्जे से 11.8 ग्राम चिट्टा व 11हजार 900 रूपए बरामद किए हैं। योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चार दिन के डिमांड पर लिया गया है।
नाहन: नाहन के एक निजी संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर डाइट कलरल मीट का समापन हुआ। इससे पहले यह प्रतियोगिता दो दिन जिला परिषद भवन में चली थी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी डाइट स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान वह शिमला संसदीय सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विजेता डाइट स्कूलों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ग्रुप सॉन्ग में ऊना जिला प्रथम चंबा जिला दूसरे स्थान और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह फोक डांस में…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के तहत वार्ड नंबर 12 में पिछले कल शनिवार को पहला समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में वार्ड 12 के लोगों की समस्याओं को जाना गया और मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने उसका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। यह समाधान शिविर में हर वार्ड में किए जाएंगे। वार्ड नंबर 12 में आयोजित शिविर में सफाई निरीक्षक सुलेमान ने लोगो को कचरा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया दी इस दौरान लोगो को गिले…
… नाहन: इटली में होने वाली स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में आस्था वेलफेयर सोसाइटी की कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद का चयन हुआ है। इटली में 7 माह से 15 मार्च तक स्पेशल ओलंपिक गेम्स अभी तो होंगे इसके लिए दोनों खिलाड़ी 6 मार्च को रवाना होंगे। शनिवार को आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोच मेघा शर्मा व एथलीट हेमचंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता निकाह की उनको एक बेहतरीन मौका मिला…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नशेड़ी युवा व मनचले युवा तेज गति में बाइक चला रहे हैं। धीरे से बाइक चलाना उनके हाथ में नहीं है। इसलिए शहर में अक्सर बाइक चला को द्वारा कहीं दुर्घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। इस कड़ी में एक बाईक चालक ने अपने दादा के साथ बस का इंतजार कहीं कर रही एक यूकेजी में पढ़ने वाली बच्ची को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्ची की टांग में चोट आई है। बताया गया कि बच्चे की टांग की हड्डी तो नहीं टूटी है लेकिन उसका मांस फट गया है। जानकारी के कार्मल…
नाहन: माजरा पुलिस की टीम ने पिपली वाला जोहड़ो के पास एक व्यक्ति को 461 नशीले कैप्सूल के साथ धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लियाकत अली निवासी जगतपुर (माजरा) को 461 नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि लियाकत अली मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। पुलिस को देखते ही लियाकत मोटर साईकल एक साइड लगाई और जंगल की ओर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर लियाकत अली को पकड़ लिया।