नाहन: कच्चा टैंक पुलिस चौकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिफ्ट होने के बाद कच्चा टैंक क्षेत्र में अव्यवस्था बने शुरू हो गई है। जब से पुलिस चौकी यहां से शिफ्ट हुई है तब से उक्त कच्चा टैंक क्षेत्र में रोजाना जाम लग रहे हैं जिसे हटाने के लिए लोगों को पुलिस को बुलाना पड़ता है उसके बाद जाम हटता।.. इसी तरह कच्चा टैंक क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है यहां पर बस स्टैंड पर शाम के समय शराबियों का जमघट लगा लेता है जो यहां पर शराब पीकर हुडदंग मचाते हैं। और शाम के समय युवक मोटर व्हीकल…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में जोहडो में आज सुबह 8:00 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक ट्राले ने तेज गति से आते हुए चार लोगों को टक्कर मारी जिसमें वह घायल हुए हैं।जानकारी के अनुसार ट्राला नंबर एचपी 65 ए 5555 जोकि शाहाबाद हरियाणा से लेड धातु लेकर एकता फैक्ट्री को जा रहा था ने तेज गति में आते हुए चार लोगों को टक्कर मारी है जिनमें उन्हें काफी चोटे आई है। उधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्राला पलट गया।जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में रजत 25 वर्ष निवासी शाहाबाद, सुनील कुमार उम्र 27 निवासी राजस्थान, अमित चौहान…
नाहन: 7 साल के प्यारे बच्चे कुशाल ने एक फीमेल डॉग को अपना कर पशु प्रेमी होने की मिसाल दी है। कुशाल ने कहा कि वह इस फीमेल डॉग को अपने घर ले जाकर इसे पालेगा।.. बता दें की रानीताल के समीप कुछ दिन पूर्व एक फीमेल डॉग ने कुछ डॉग्स को जन्म दिया था। जिनमें सभी डॉग को कोई ना कोई ले गया। लेकिन फीमेल डॉग को कोई नहीं ले गया यह फीमेल डॉग आवारा घूमती रहती थी और एक कार के नीचे रहती थी। आज जब कुशाल की नजर इस फीमेल डॉग पर पड़ी तो उसे बहुत तरस…
Lनाहन: जिला सिरमौर पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 04 अलग-2 मामलों में अवैध रूप से निर्मित कच्ची शराब की बरामदगी की। जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस द्वारा अवैध रूप से निर्मित कच्ची शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिला के अलग-2 पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा अवैध रूप से निर्मित कुल 53 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, जिसका विवरण इस प्रकार से है। पाँवटा-साहिब की पुलिस टीम ने प्रभारी, पुलिस थाना पाँवटा साहिब को 03जुलाई को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति…
नाहन: उद्योग, संसदीय मामले और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने निजी समाचार नेटवर्क द्वारा जिला सिरमौर के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित शाइनिंग स्टार अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 398 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिनमें 270 छात्राएं और 128 छात्र शामिल थे। उद्योग मंत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति को पूर्ण बनाती है और पूर्ण व्यक्ति बनने के लिए…
नाहन: हिमाचल प्रदेश में कार्यरत 30,000 हज़ार से अधिक आउट्सॉर्स कर्मचारीयों के लिए नहीं बनी अभी तक कोई स्थाई पॉलिसी और सरकार फिर से शिक्षा विभाग में होने जा रही 6-7 हज़ार आउट्सॉर्स की भर्तियाँ । पूरे प्रदेश में विभिन्न विभागों में लगभग 30,000 हज़ार से अधिक आउट्सॉर्स कर्मचारी साथी लगातार 15-20 सालों से पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा कोई स्थाई पॉलिसी नहीं बना पाई इसके बावजूद अभी भी सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 6-7 हज़ार आउट्सॉर्स कर्मचारियों की भर्तियाँ की जा रही हैं जो की बहुत ही ज्यादा…
नाहन: संयुक्त पटवारी और कानूनगो महासंघ की नाहन इकाई के सदस्य आज उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिले। इस दौरान उन्होंने इकाई ने मंत्री को एक ज्ञापन दिया। जिसमें पटवारी व कानूनगो कैडर को यथार्थ रखने की मांग की गई। ज्ञापन में प्रदेश सरकार पटवारी का कानूनगो इंटरनेट की सुविधा दी जाने की मांग की गई। ज्ञापन ने बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरएमएस के माध्यम से सभी प्रकार की फीस को ऑनलाइन कर दिया है लेकिन सरकार द्वारा किसी प्रकार की इंटरनेट सुविधा पटवार हुआ कानूनगो वृत कॉल नहीं दी है। इसी तरह ज्ञापन में बताया गया कि…
Llनाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक लंबे समय से पंजाब रोडवेज की बसें दो सड़का के समीप यात्रियों को छोड़ पांवटा साहिब की और निकल जाती थी। जिसके कारण एक बहुत बड़ी समस्या स्थानीय लोगो को झेलनी पड़ रही थी। लेकिन अब इस समस्या का निदान हो चुका है। पंजाब रोडवेज की बसों ने अब नाहन आना शुरू कर दिया है और नाहन आने वाले यात्रियों को अब राहत की सांस मिली है।……यह बेहतरीन कार्य नाहन जीएमआईसी में बतौर रीडर कार्य करने वाले कुणाल टांक ने किया है। कुणाल टांक ने कुछ समय पहले पंजाब रोडवेज के निदेशक को एक…
नाहन: एचआरटीसी की बहू मंजिला पार्किंग में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में मंगलवार देर रात्रि शुभम सैनी निवासी शिमला रोड की गाड़ी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी में टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है । शुभम सैनी ने बताया कि यहां पर कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है जिससे उक्त गाड़ी की पहचान हो सके। उधर इससे पहले भी आशीष कश्यप, प्रदीप बत्रा की गाड़ी को टक्कर मार कर नुकसान पहुंचाया गया था। शुभम सैनी ने बताया कि वह हर महीने एचआरटीसी विभाग को 1280 रुपए देता है इसके बावजूद भी उसकी गाड़ी पार्क में…
नाहन: देवनी पंचायत की अंतर्गत कोथरों उठाऊ पेयजल योजना के न चलने के कारण लोगों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।..पिछले 20 दिन से या योजना बंद पड़ी है। जानकारी के अनुसार इस योजना से के बंद होने से कोथरों,डांडीपुर, बंबी,मंडपा ,खेड़ा, केथियों व विक्रम बाग पंचायत के सेथियो व बेला गांव है।.. वर्तमान में लोगों को मारकंडे का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल शक्ति भाग से उक्त योजना दुरुस्त करने की मांग की है।