….बाजार में दो पहिया वाहन को रोकने के बाजाय पुलिस खुद दौड़ा रही अपने सरकारी वाहन और कर रही शॉपिंग… नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बजारो में दोपहिया वाहन रोजाना सरपट दौड़ रहे। लेकिन पुलिस लंबे समय इन दो पहिया वाहन चालकों पर शिकंजा नहीं कस पाई है। जिसके चलते बाजारों में सुबह, दोपहर,शाम दो पहिया वाहन बाजारों में दौड़ते देखे जा सकते हैं। जिसके कारण रोजाना बाजार में शॉपिंग करने आए लोगों को परेशानी का सामना कर करना पड़ता है।…. लेकिन दोपहिया वाहनों का चालान करने की बजाय पुलिसकर्मी खुद ही बाजारों में अपनी दोपहिया सरकारी वाहनों को दौड़ते…
Author: Ajay Dhiman
दूसरों को नसीहत बड़े मिया खुद फजियत.. नाहन: कॉपरेटिव बैंक के जिला कार्यालय के पास की यह सीन है,यहां पर कूड़े वाली गाड़ी भी आती है लेकिन फिर भी कूड़ा इसी तरह फेंका जाता है फिर यही लोग नगर परिषद में फोन कर कहते हैं कि कूड़ा पड़ा है उठाने आ जाओ…। नगर परिषद को सख्त होना पड़ेगा और इस तरह के बड़े छोटे सभी लोगों के खिलाफ चालान करने की मुहिम जारी करनी पड़ेगी तब जाकर नाहन की सफाई व्यवस्थता का रंग निखरेगा।
नाहन में डॉक्टर परमार के साथ इतनी बेरुखी… क्यों किया जा रहा है ऐसा अपमान सफाई कर्मचारी हर कहीं कर रहे कूड़ा इकट्ठा उठाए कौन…. नाहन: हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार कि क्या कदर होनी चाहिए और हमें अपने हिमाचली निर्माता की कैसे इज्जत करनी चाहिए, शायद अब नाहन में यह बताना जरूरी है। नाहन के यशवंत चौक पर स्थित हिमाचली माता की प्रतिमा के सामने हर रोज कूड़ा इकट्ठा किया जाता है। जोकि उचित नहीं है और डॉ. परमार की प्रतिमा का अपमान है।…. यशवंत चौक से रोजाना टूरिस्ट गुजरते हैं जब उनकी नजर मूर्ति और स्थान पर पड़ती…
..पुलिस ने 2 मामलों में अवैध खनन के मामले दर्ज किए… नाहन: पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला थाना के तहत पुलिस खनन के मामले में अभी तक कुल 23 चालान कर ₹3लाख 44000 वसूल किए हैं। शनिवार को पुलिस की टीम ने खनन विभाग की शिकायत पर कुंजा मातरालियों में अवैध रूप से खनन किए गए रेत के दो ढेर बरामद किए है। यहां पुलिस ने एक जेसीबी मशीन नंबर एचपी 17ई -6442 खड़ी पाई। इस स्थान पर एक महिला सुनीता मिली जिसने बताया कि यह रेत वाहिद नामक एक व्यक्ति का है। पुलिस को इस मामले में शक है…
नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो वार्ड में सोमवार को दोपहर के खाने में न्यूट्री में निकले है। जिसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। ग्रामीण क्षेत्र के 1 मरीज की थाली में यह कीड़े निकले थे। जिसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज प्रशासन व चिकित्सक को शिकायत की है। मेस वाले भी अपनी गलती ना मांग कर यह कह रहे हैं कि यह तो पैकेट का समान था। इस घटना के बाद नाहन …मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस मामले में कार्रवाई कर रहा है।
नाहन में अधिकतर दुकानदार सोमवार के दिन खुली रखते हैं अपनी दुकान है…. नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शॉप एंड कमर्शियल एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। इस एक्ट के तहत सोमवार को तय अधिकतर दुकानें खुल नहीं सकती हैं। लेकिन नाहन में ऐसा नहीं है यहां हर सोमवार को कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलते हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आज शहर के नया बाजार,गुनूघाट, बड़ा चौक, कच्चा टैंक में राशन की दुकानें खुली रही जोकि कमर्शियल एक्ट के तहत नहीं खुल सकती थी। इसी तरह नाहन के चौगान के समीप खुली एक निजी कपड़ों का शोरूम भी खुला…
.. क्या.j.इमरजेंसी बनी अब ओपीडी… इमरजेंसी में आए तीमारदारों को फीस काउंटर के पास जाना पड़ता है पर्ची बनाने… नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में अब एमरजैंसी में पर्ची नहीं बन रही है जिसके कारण इमरजेंसी में अपने मरीज को लेकर आए तीमारदार को परेशान होकर भटकना पड़ रहा है। जी हां नाहन मेडिकल कॉलेज में पिछले 1 हफ्ते से इमरजेंसी में कोई भी पर्ची नहीं बन रही है। एमरजैंसी से कुछ दूर फीस काउंटर के समीप एमरजैंसी पर्ची बनाने का का काउंटर खोला गया है। जब कोई तीमारदार अपने मरीज को लेकर एमरजैंसी में आता है तो उसे कहा जाता…
और जुगाड़ से जोड़ी एलटी लाइन .. नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विला राउंड में जुगाड़ से इंसोलेटर को बांधा गया है जिससे बिजली की एलटी तारे जुडी है। यह जुगाड़ की कारनामा कभी भी टूटकर हादसे को अंजाम दे सकता है। हैरानी इस बात है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। यह घर की कोई सर्विस वायर नहीं के इसे इस तरह से जोड़ दिया गया है। विला राउंड घूमने आने वाले लोगों में जयपाल, आशुतोष शर्मा,अम्बिका ने कहा कि बिजली की तारों को इस तरह बांधना गलत है, अगर यह किसी वजह से…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में निर्धारित किए गए डंपिंग पॉइंट के पश्चात भी लंबे समय शहर की मुख्य सड़कों के किनारे मलबा बेतरतीब तरीके से फेंका जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किए जाने के कारण मलबा फेंकने वालों के हौसले बुलंद है। शहर के दिल्ली गेट से कोटडी जाने वाले मार्ग के मुहाने से मलबा फेंके जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है जोकि मोगीनंद तक चलता है। इन स्थानों पर मलबा फेंकने वालों पर प्रशासन ने कोई भी नीति नहीं बनाई है। जिसके कारण इन मलबे की चपेट में आकर दर्जनों पेड़ पौधे दब…
नाहन: शहर के अंबेडकर पार्क में मंगलवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान युवा क्लब के सदस्यों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवा विकास क्लब के सदस्य बिंदु राम जी और सोनू कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर अपने विचार रखे। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताएं सद मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने गरीब लोगों और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित युवा विकास क्लब के अध्यक्ष…