नाहन: शहर के शमशेर कैंट में आज गोरख ऐसोसिएसन द्वारा गोरखा ऐसोसिएसन का 54वां अधिवेशन का वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे लेकिन यहां बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले विधायक अजय सोलंकी काफी देर यानी की 3 घंटे बाद पहुंचे जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां कार्यक्रम 10:00 बजे आयोजित हो गया था जबकि विधायक अजय सोलंकी पूरे 1:24 पर पहुंचे। इस बीच में उनके आने का अनाउंसमेंट भी किया गया कि वह आने वाले हैं। लेकिन वह कब आएंगे यह किसी को पुख्ता नहीं था।…
Author: Ajay Dhiman
नाहन: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल चेस चैंपियनशिप में जिला सिरमौर हिमाचल का सिरमौर बना है। राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र आदित्य शर्मा ने राज्य स्तरीय चेस चैंपियनशिप जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 22 से 25 अक्टूबर तक सुंदर नगर में आयोजित राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के स्कूली छात्रों ने पहला और तीसरा स्थान अर्जित किया है , जबकि दूसरे स्थान पर शिमला जिला रहा है। शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र आदित्य शर्मा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता…
नाहन:शहर के माल रोड पर आज 108 एंबुलेंस में का अगला टायर पंचर हो गया था। जिसके कारण पायलट को बीच सड़क में ही गाड़ी को रोकना पड़ा। इस दौरान मौके पर अन्य एंबुलेंस को बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया। गौर हो की इससे पहले भी 108 एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह बीच सड़क पर खराब हो गई थी इस दौरान भी मरीज को शिफ्ट किया गया था।…
नाहन: राज्य सहकारी बैंक की शाखा में आज वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय नावणी पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस वित्तीय साक्षरता में बैंक के कार्यकारी सहायक अधिकारी सुनील ठाकुर ने सभी लोगों को मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई की जानकारी दी।.. इसी के साथ लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी बारे में भी जानकारी दी।.. इसके अलावा बैंक की विभिन्न योजनाओं सशक्त महिला तरुण योजना, सपनों के संचय,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया।
नाहन: अगर आप पक्का तालाब में आस्था स्कूल या रेलवे बुकिंग के लिए दो पहिया वाहन पर जा रहे हैं तो आपको ₹20 की पर्ची हर हाल में काटनी पड़ेगी। नहीं तो आप जा नहीं सकेंगे.. जी हां पक्का तालाब दो मंजिला पार्किंग के आगे से गुजरने के पैसे इसी तरह लिए जा रहे हैं। पार्किंग के ठेकेदार ने अपना नया रूल बनाया है कि जो भी पार्किंग के आगे से गुजरेगा उसे पर्ची खटवानी पड़ेगी।…. यहां रोज इसी तरह गाड़ियां ले जाने वाले लोग पार्किंग के ठेकेदार उसके कर्मचारियों की तरह साथ इसी तरह उलझ पढ़ते हैं कि वह…
नाहन 24 अक्तूबर- उप मण्ड़ल नाहन के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्रों में पटाखों एवं आतिशबाजी के विक्रय हेतू स्थान निर्धारिंत किए गए है ताकि पटाखों के कारण किसी प्रकार की जानमाल की क्षति न हो। यह जानकारी उप मण्ड़ल़ाधिकारी सिरमौर राजीव सांख्यान ने आज यहां देते हुए बताया कि उपमण्डल नाहन में चौगान मैदान, ददाहू के सतीबाग, काला आम्ब के मारकण्डेश्वर नदी व जमटा के मेला मैदान जमटा में 29 से 31 अक्तूबर तक प्रातः 9ः00 बजे से सांय 9ः00 बजे तक आतिशबाजी व पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि नाहन शहर में नाहन चौगान के अतिरिक्त…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में खोदने का कार्य चल हुआ है। इस दौरान खुदाई में लोगो की निजी पेयजल लाइन भी टूटी है जिसके टूटे जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।… यहां सरकारी तौर पर लोगों को कोई भी मदद नहीं की जा रही है। जिसके कारण लोगो को अपने खर्च कर पाइपों को दुरुस्त करवाना पढ़ रहा है।. स्थानीय निवासी बाबू राम ने कहा कि उन्होंने खुद ही अपनी पाइप को दुरुस्त करवाया है।.. स्थानीय लोगों ने कहा कि पाइप तोड़े जाने में जिला प्रशासन को कुछ मदद तो करनी चाहिए। इसमें या तो…
नाहन:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नाहन के सौजन्य से आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अर्न्तगत जिला स्तरीय पीएमएजीवाई अभिसरण की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षत सहायक आयुक्त सिरमौर विवेक शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अर्न्तगत ग्राम विकास योजना के लिए जिला सिरमौर के 15 गांवों का चयन किया गया है। इन सभी चयनित ग्रामों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाऐं इस योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित गांव के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 21 लाख की धनराशि प्रदान की…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गोरा भवन से वाल्मीकि मोहल्ला चौक तक सड़क के निर्माण कार्य के कछुआ गति से होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। असल परेशानी सड़क के साथ लगते दुकानदारों को आ रही है जोकि त्यौहारी सीजन में धूल व कीचड में कुछ भी मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं और सड़क की धूल उनके लिए आंसू बन गई है।.. यह काम जल्दी क्यों नहीं हो रहा है यह बात सभी दुकानदारों के मुंह पर है।.. कछुआ गति से हो रहे कार्य से ज्यादा समस्या बन रही है।.. सड़क का कार्य इसलिए कछुआ गति से…
आउटसोर्स कर्मचारियो को भी मिलेगा 28 को वेतन । (अंकुर शर्मा) हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को वेतन मिलने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया । जिला आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को वेतन देने पर कर्मचारियों को एहसास दिलाया कि मुख्यमंत्री आउटसोर्स कर्मचारी को स्थाई नीति बनाने के बारे में विचार विमर्श करेंगे। आउटसोर्स कर्मचारी मुख्यमंत्री जी से गुहार लगा रही है कि अभी बिधुत बोर्ड से जो 81 आउटसोर्स ड्राइवर को बाहर निकाला है उन्हें स्थाई…
